25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रप्रस्थ नर्सिंग होम में छापेमारी

इंद्रप्रस्थ निर्संग होम में छापेमारी कागजात व कंप्यूटर जब्तऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तैलिया छोड़ने का मामलाअस्पताल के कई कर्मियों से पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहेबगंज की दोसपुर निवासी रीमा देवी के पेट में ऑपरेशन के दौरान तौलिया छोड़ने के मामले में डॉ राजेश कुमार केजूरन छपरा स्थित इंद्रप्रस्थ निर्संग होम में शनिवार को छापेमारी […]

इंद्रप्रस्थ निर्संग होम में छापेमारी कागजात व कंप्यूटर जब्तऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तैलिया छोड़ने का मामलाअस्पताल के कई कर्मियों से पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहेबगंज की दोसपुर निवासी रीमा देवी के पेट में ऑपरेशन के दौरान तौलिया छोड़ने के मामले में डॉ राजेश कुमार केजूरन छपरा स्थित इंद्रप्रस्थ निर्संग होम में शनिवार को छापेमारी की गयी है. इस दौरान ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने नर्सिंग होम से कई कागजात जब्त किये है. साथ ही अस्पताल के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने रीमा देवी के इलाज का पूर्जा भी खोजा, लेकिन रीमा के इलाज का पूर्जा थानाध्यक्ष के हाथ नहीं लग सका. थानाध्यक्ष ने जो कागजात जब्त किये हैं, उसमें मरीजों का इलाज का ब्योरा है. नर्सिंग होम से कंप्यूटर भी जब्त किया गया है. इधर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के द्बारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. क्या है मामला साहेबगंज के दोसपुर निवासी पप्पू महतो 24 जुलाई 2014 को अपनी गर्भवती पत्नी रीमा देवी के पेट में दर्द होने पर उसे लेकर केजरीवाल अस्पताल पहुंचा. लेकिन रात में वहां डॉक्टर नहीं थे. वहां उपस्थित रुपेश नामक युवक ने उसे जूरन छपरा रोड नंबर एक स्थित इंद्रप्रस्थ निर्संग होम में भरती कराने की राय दी. पप्पू महतो ने उसकी बात मान ली. उसने अपनी पत्नी को तत्काल इंद्रप्रस्त निर्संग होम के डॉ राजेश के पास ले जाकर भरती करा दिया. भरती होने के कुछ ही देर बाद डॉ राजेश ने बताया की रीमा की हालत काफी खराब है. उसका ऑपरेशन करना होगा. डॉ राजेश ने उसी रात को रीमा का ऑपरेशन कर कर दिया. इस दौरान डॉ राजेश ने रीमा के पेट में ही तौलिया छोड़ दिया गया. इसका पता कुछ दिनों बाद चला, जब रीमा के पेट में काफी दर्द होने लगा व ऑपरेशन के स्थान से मवाद निकलने लगा. रीमा ने तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती गयी. तब उसे मोतिहारी के डॉ मो अशरफ हुसैन से दिखाया गया. डॉ अशरफ हुसैन ने उसके पेट का अल्ट्रासाउंड कराया, तो उसके पेट में तौलिया पाया गया. डॉ़ अशरफ ने ऑपरेशन कर उसके पेट से तौलिया निकाल दिया. इसके बाद रीमा स्वस्थ हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें