अपराधियों ने बरातियों को लूटा, जामगम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी भेलवा पंचायत के घोरमुहा पुल के पास की घटना बारातियों के साथ मारपीट व लूटपाट को लेकर ग्रामीणों ने किया आवागमन बाधित फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – ग्रामीणों को समझाते एसपी एवं अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, गम्हरिया शादी से लौट रहे दूल्हा व बरातियों को हथियारों से लैस अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह मारपीट कर लूटपाट की. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मानपुर-सिंहेश्वर पथ को घंटों जाम कर नारेबाजी की. थानाध्यक्ष के समझाने पर भी ग्रामीण जाम तोड़ने के लिए राजी नहीं हुए और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पाकर एसपी कुमार आशीष, एएसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करवाया. थाना क्षेत्र के बभनी भेलवा पंचायत के घोरमुहा पुल के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बराती विदा होकर स्कॉर्पियो गाड़ी से परमानंदपुर से जलवार जा रहे थे. गाड़ी में सवार पप्पू कुमार व अन्य सहयोगियों ने बताया कि सड़क पर दो बाइक व ट्रैक्टर पहले से लगे थे. ट्रैक्टर चालक के साथ दो युवक मारपीट कर रहे थे. अपराधियों ने स्कॉर्पियाे के पहुंचने पर उसे रोका और बरतियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान स्कॉर्पियो में बैठे बरातियों से 30 हजार रुपये व तीन मोबाइल लूट लिया गया. पप्पू ने बताया कि बदमाशों के साथ मारपीट का विरोध किया, तो उन पर गोली चला दी. लेकिन, इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाबत स्कॉर्पियो ड्राइवर लोचन कुमार ने बताया बाइक का नंबर बीआर 11 यू 4146 था. धीरे-धीरे उक्त घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच घोरमुहा बभनी रोड को जाम कर दिया व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत, एएसआइ रामकेवल राम, एएसआइ तेज नारायण जाम स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीण वरीय अधिकारी के बुलाने की मांग पर डटे थे. घटना की सूचना पुलिस अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को मिली. सूचना के बाबत एसपी, एएसपी राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित व ग्रामीणों से बात की. पीड़ित पप्पू कुमार ने अधिकारी के समक्ष पूरी घटना बतायी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी के समक्ष शिकायत की कि बीते कुछ दिनों से इस पथ पर रोजाना लूट की वारदात हो रही है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक स्वर में तत्काल बभनी में पुलिस कैंप खोलने की मांग की. ग्रामीणों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने बभनी में अस्थायी पुलिस शिविर खोलने का निर्देश एएसपी राजेश कुमार को दिया. एसपी के आदेश के तुरंत बाद एक सेक्शन सशस्त्र बल सहित एक पुलिस अधिकारी को बभनी में तैनात किया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में काफी हर्ष है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता, मुखिया श्याम यादव, मुखिया माणिक सिंह, रमेश यादव, संतोष सिंह, शंभु सिंह, राजा झा, गुड्डू सिंह आदि लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अपराधियों ने बरातियों को लूटा, जाम
अपराधियों ने बरातियों को लूटा, जामगम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी भेलवा पंचायत के घोरमुहा पुल के पास की घटना बारातियों के साथ मारपीट व लूटपाट को लेकर ग्रामीणों ने किया आवागमन बाधित फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – ग्रामीणों को समझाते एसपी एवं अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, गम्हरिया शादी से लौट रहे दूल्हा व बरातियों को हथियारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement