15 दिनों के अंदर सुधारें व्यवस्था लापरवाही. डीएम ने स्वास्थ्य समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को लगायी फटकार, कहा बंध्याकरण सहित स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह रवैये से डीएम हुए नाराज सदर अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस व दलालों को घुसने पर सख्ती से रोक लगाने का दिया निर्देशभभुआ (सदर). जिला स्वास्थ्य समिति के मासिक समीक्षा के दौरान शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इस दौरान जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह विभाग की कार्यशैली और लापरवाही बरते जाने पर एकबारगी गरम हो गये बैठक के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की जम कर फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर व्यवस्था को हर हाल में सुधारने का सख्त निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था व लापरवाही की खबरें आये दिन अखबारों में छपने और इस व्यवस्था से मरीजों को हो रही परेशानी से डीएम काफी आक्रोशित दिखें. उन्होंने बैठक के दौरान खासकर बंध्याकरण और टीकाकरण की उपलब्धि कम होने पर अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए निर्देश दिया कि कर्मियों की लापरवाह रवैये के चलते लोग सरकारी अस्पताल में न आ कर प्राइवेट अस्पतालों में बंध्याकरण करवा रहे हैं जो चिंतनीय विषय है. डीएम ने बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति व प्रखंड स्तर पर अंतर विभागीय सामंजस्य बेहतर करने, सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार-प्रसार करने, समय से मातृ शिशु मृत्यु प्रतिवेदन प्रतिवेदित नहीं होने, प्रखंड अधौरा में एएनएम की कम उपलब्धता नवचयनित स्थायी एएनएम की पदस्थापना के लिए तिथि निर्धारण करने, ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति की राशि व्यय नहीं होने, जिला अंतर्गत औषधि प्रतिष्ठानों व निर्माण संस्थानों का निरीक्षण करने इत्यादि पर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक के दौरान सिविल सर्जन डाॅ केबीपी सिंह, डीडीसी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ विवेक कुमार सिंह, वरीय समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य के उपाध्याय एसीएमओ डाॅ रामानंद सिंह सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद रहें. रामपुर पीएचसी में नये चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती का निर्देशस्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने दो-दो पीएचसी के आंतरिक प्रभार लिये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक ही जगह तैनात करने का निर्देश दिया और जिले में भभुआ और रामपुर पीएचसी में नये चिकित्सा पदाधिकारी की जल्द तैनाती का निर्देश दिया. वहीं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने का फरमान सुनाया. इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत ही प्रथम तल पर बने एमसीएच वींग में भेजने का निर्देश दिया. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर इसके लिए अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रह्लाद सिंह की जवाबदेही तय की जायेगी. एसडीओ व एसडीपीओ करेंगे अब अस्पताल में छापेमारी डीएम व डीडीसी के बैठक के दौरान सदर अस्पताल में बेखौफ बिचरते प्राइवेंट एंबुलेंसों, प्राइवेट वाहनों और दलालों पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सदर अस्पताल सहित जिले में स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में इनके प्रवेश पर हर हाल में रोक लगायी जाये और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाये. डीएम ने इसके लिए एसडीओ व एसडीपीओ को दिन व रात बारी बारी से इन स्थानों पर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया. वहीं, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कर्मियों के कार्यशैली और मरीजों को होनेवाली परेशानियों का लगातार अनुश्रवण कर उसके निराकरण का निर्देश दिया. …………..फोटो………………..1. बैठक करते डीएम……………………………….
15 दिनों के अंदर सुधारें व्यवस्था
15 दिनों के अंदर सुधारें व्यवस्था लापरवाही. डीएम ने स्वास्थ्य समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को लगायी फटकार, कहा बंध्याकरण सहित स्वास्थ्य विभाग की लापरवाह रवैये से डीएम हुए नाराज सदर अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस व दलालों को घुसने पर सख्ती से रोक लगाने का दिया निर्देशभभुआ (सदर). जिला स्वास्थ्य समिति के मासिक समीक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement