ओके… बुलेट ट्रेन के प्रति केंद्र सरकार गंभीर: जयंत भुरकुंडा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन के परिचालन के प्रति केंद्र सरकार गंभीर है. इसे तय समय में चालू करने के लिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट बनाया है. पहली ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए चालू होगी. इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. उक्त बाते मंत्री ने भाजपा नेता अमरेश सिंह के पटेल नगर स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. मंत्री ने बताया कि बुलेट ट्रेन के लिए जापान से समझौता हो चुका है. चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने बुलेट ट्रेन के संबंध में किया गया अपना वादा पूरा किया है. अब इसके परिचालन में कोई बाधा नहीं आयेगी. मुंबई-अहमदाबाद के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी बुलेट ट्रेन के परिचालन पर काम किया जायेगा.मंत्री को ज्ञापन सौंपा: जयंत सिन्हा को स्थानीय समस्याओं से संबंधित कई ज्ञापन मिला. इसमें सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की मांग की गयी है. मुख्य रूप से शिव मंदिर भदानीनगर से होते हुए हाई स्कूल मैदान को जोड़ने, कडरू पहाड़ होते हुए मसमोहना से बरकाकाना बाजार जाने के लिए सड़क निर्माण, कोड़ी गांव में पानी की सुविधा, मतकमा चौक भुरकुंडा से सौंदा डी तक सड़क निर्माण, पतरातू स्टैंड में यात्री शेड का निर्माण, थाना चौक भुरकुंडा से लेकर सयाल मोड़ तक लाइट की व्यवस्था आदि की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
ओके… बुलेट ट्रेन के प्रति केंद्र सरकार गंभीर: जयंत
ओके… बुलेट ट्रेन के प्रति केंद्र सरकार गंभीर: जयंत भुरकुंडा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन के परिचालन के प्रति केंद्र सरकार गंभीर है. इसे तय समय में चालू करने के लिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट बनाया है. पहली ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement