17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी ट्रेन में लूटपाट, दो गिरफ्तार

सवारी ट्रेन में लूटपाट, दो गिरफ्तार फोटो है 4 मेंकैप्सन- घायल रेलयात्री महेशखूंट-नारायणपुर स्टेशन के बीच अपराधियों ने मचाया तांडव विरोध करने वाले रेलयात्रियों के साथ की मारपीट पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ ट्रेन में स्कार्ट कर रहे तीनों सिपाही निलंबितहथियार से लैस थे अपराधी, रेल एसपी ने की घटनास्थल […]

सवारी ट्रेन में लूटपाट, दो गिरफ्तार फोटो है 4 मेंकैप्सन- घायल रेलयात्री महेशखूंट-नारायणपुर स्टेशन के बीच अपराधियों ने मचाया तांडव विरोध करने वाले रेलयात्रियों के साथ की मारपीट पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ ट्रेन में स्कार्ट कर रहे तीनों सिपाही निलंबितहथियार से लैस थे अपराधी, रेल एसपी ने की घटनास्थल की जांच प्रतिनिधि, गोगरी/महेशखूंट (खगड़िया)मानसी नारायणपुर रेलखंड के बीच पितौंझिया ढाला के समीप अपराधियों ने ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट व मारपीट की. मारपीट के दौरान आधा दर्जन से अधिक रेल यात्री घायल हो गये. वहीं ट्रेन में स्कार्ट कर रहे तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. घायल रेलयात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया. शुक्रवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने हाजीपुर से कटिहार जा रही सवारी ट्रेन 55540 डाउन में आधा दर्जन से अधिक रेल यात्रियों के साथ पितौंझिया ढाला के समीप लूटपाट की. लूटपाट का विरोध करने वाले यात्रियों को अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में घायल यात्रियों का पीएचसी में उपचार कराया गया. महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी गार्ड बोगी के आगे वाली बोगी में सवार होकर यात्री के रूप में चढ़े थे. जैसे ही ट्रेन गौछारी पसराहा के बीच पहुंची, अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. रेल यात्रियों ने बताया कि आठ अपराधी ट्रेन में सवार थे. सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. जैसे ही ट्रेन पितौंझिया ढाला के समीप पहुंची अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. लूट के शिकार रेल यात्री रेल यात्री मोहद्दीनगर निवासी सुरेश शर्मा के आवेदन पर महेशखूंट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि उक्त आवेदन पर पीड़ित रेल यात्री ने हस्ताक्षर कर थाना बिहपुर स्टेशन पर आवेदन दिया. बाद में थाना बिहपुर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महेशखूंट जीआरपी को भेज दिया. आवेदन के अनुसार रेल यात्री सुरेश शर्मा, भागलपुर नवादा अंतिचक निवासी प्रवीण कुमार, समस्तीपुर निवासी एहसान आलम, बेगूसराय निवासी नंदलाल कुमार, पूर्णिया निवासी उर्मिला देवी, शिव कुमार सिंह, नंदलाल कुमार, छपरा निवासी सनोज साह, खगड़िया के मुर्गियाश्चक निवासी कुमार सानू, बैजानियां निवासी विकास कुमार के साथ अपराधियों ने लूटपाट की. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने रुपये, जेवर, मोबाइल आदि की छिनतई की. एक बजे रात में हुई घटना जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि महेशखूंट स्टेशन पर उक्त ट्रेन के पहुंचने का समय आठ बजे रात में है. यह ट्रेन लगभग 11 बजे रात में महेशखूंट पहुंची. एक बजे पिंतौझिंया ढाला के समीप अपराधियों ने घटना काे अंजाम दिया.कहते हैं रेल एएसपी रेल एएसपी विशाल शर्मा ने बताया कि अपराधियों द्वारा सवारी गाड़ी में छिनतई की घटना की गयी है. ट्रेन में स्कार्ट कर रहे तीन सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. रेल सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. घटना में संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें