खत्म हो गयी चुनाव की चांदी मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में चल रहे पिछले कई दिनों से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास और इस क्रम में उनको प्रभावित करने के लिए किये जा रहे खर्च पर शनिवार से पूरी तरह विराम लग गया है. गांव में बिलकुल ही स्थिति बदल गयी है. आज तक मतदाताओं को जहां देखते ही प्रत्याशी उनके सामने नम्र होकर प्रणाम करते थे, साथ ही खाने-पीने, चाय आदि के लिए नेवता देते चल रहे थे, अब पूछने वाला कोई नहीं रह गया है. इस दौरान मोटरसाइकिल वालों की विशेष रूप से चांदी थी. पिछले कई दिनों में उनके मोटरसाइकिल मे पेट्रोल डलवाने के लिये कोई न कोई प्रत्याशी अवश्य मिल जाते थे. लेकिन अब वे इससे वंचित हो गये हैं. सबसे खराब स्थिति तब हुई, जब प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान नहीं करने के लिये उन मतदाताओं को कोसते नजर आये, जिन पर वे पिछले कई दिनों से खर्च कर रहे थे.
खत्म हो गयी चुनाव की चांदी
खत्म हो गयी चुनाव की चांदी मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में चल रहे पिछले कई दिनों से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास और इस क्रम में उनको प्रभावित करने के लिए किये जा रहे खर्च पर शनिवार से पूरी तरह विराम लग गया है. गांव में बिलकुल ही स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement