11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में 75 जर्जर सरकारी भवन होंगे दुरुस्त

नये साल में 75 जर्जर सरकारी भवन होंगे दुरुस्तभवन निर्माण विभाग : 3.65 करोड़ रुपये भवनों की मरम्मत पर खर्च करने की बनी योजनासंवाददाता, भागलपुरभवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल ने जिले के जर्जर सरकारी भवनों के मरम्मत की योजना बनायी है. 75 जर्जर सरकारी भवनों की मरम्मत पर लगभग 3.65 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. […]

नये साल में 75 जर्जर सरकारी भवन होंगे दुरुस्तभवन निर्माण विभाग : 3.65 करोड़ रुपये भवनों की मरम्मत पर खर्च करने की बनी योजनासंवाददाता, भागलपुरभवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल ने जिले के जर्जर सरकारी भवनों के मरम्मत की योजना बनायी है. 75 जर्जर सरकारी भवनों की मरम्मत पर लगभग 3.65 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनायी जा रही है. निविदा प्राप्त करने और खोलने की तिथि 22 दिसंबर रखी है. निविदा में चतुर्थ श्रेणी में निबंधित संवेदक ही भाग ले सकते हैं. महिलाएं भी करेगी ठेकेदारी भवन निर्माण विभाग से कार्य योजना के लिए निकाले गये टेंडर में पिछड़ा वर्ग (महिला) को भी आरक्षण कोटि में रखा है. महिलाएं भी भवन निर्माण विभाग में ठेकेदारी कर सकेंगे. पिछड़े वर्ग की महिलाओं के संवेदक को वर्तमान वित्तीय वर्ष में आरक्षण के अधीन सभी कार्य विभाग द्वारा आवंटित कार्यों की अधिकतम सीमा 25 लाख रुपये तक होगी. इन भवनों की होगी मरम्मत -जेएलएनएमसीएच ह्वाइट हाउस की मरम्मत : 10.01 लाख रुपये -ह्वाइट हाउस व पाराक्लिनिक भवन में जलापूर्ति एवं सेनिटेशन कार्य : पांच लाख रुपये अधीक्षक आवास का मरम्मत : 11.03 लाख रुपये इंटर्न छात्रावास पूरब और पश्चिम की मरम्मत : 11.46 लाख रुपये ओपीडी भवन की मरम्मत : 15 लाख रुपये ओटी काॅम्प्लेक्स की मरम्मत : पांच लाख रुपये आर्थोपेडिक वार्ड की मरम्मत : चार लाख रुपये सर्जिकल वार्ड की मरम्मत : 5.10 लाख रुपये -सदर अस्पतालएसीएमओ आवास का जीर्णोद्धार : 10 लाख रुपये मलेरिया कार्यालय की मरम्मत : 3.68 लाख रुपये एएनएम स्कूल सह छात्रावास की मरम्मत : 11 लाख रुपये फलेरिया कार्यालय की मरम्मत : 1.15 लाख रुपये अन्य-राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की मरम्मत : 6.50 लाख रुपये -टीटीसी कॉलेज के छात्रावास की मरम्मत : 8.16 लाख रुपये -जिला स्कूल की मरम्मत : 10.51 लाख रुपये -नवगछिया में पुराना सविल कोर्ट की मरम्मत : 3.49 लाख रुपये -नवगछिया के हाजत भवन की मरम्मत : 2.23 लाख रुपये -सिविल कोर्ट, नवगछिया के न्यायिक मजिस्ट्रेट आवास की मरम्मत : 2.53 लाख रुपये डीइओ कार्यालय की मरम्मत : 2.29 लाख रुपये -पुराना कोषागार भवन की मरम्मत : 3.42 लाख रुपये -पंचायती राज कार्यालय में बोरिंग कार्य : 1.79 लाख रुपये -डीसीएलआर कार्यालय में बोरिंग कार्य : 1.82 लाख रुपये -जिला भविष्य निधि कार्यालय की मरम्मत : 2.05 लाख रुपये -नया कोषागार भवन की मरम्मत : 2.82 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें