10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह : बंधन में बंधे चार नि:शक्त

सामूहिक विवाह : बंधन में बंधे चार नि:शक्तडीएम ने दिया आशीर्वाद, श्री सीमेंट ने किया सहयोग(फोटो नंबर-11,12,13) कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम कंवल तनुज, बाये में खड़े श्री सीमेंट के जीएम ज्ञानेन्द्र मोहन खरे, वधु को वरमाला पहनाता वर,नवदंपति को उपहार देते श्री सीमेंट के जीएम (पेज पांच का लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) विश्व विकलांग […]

सामूहिक विवाह : बंधन में बंधे चार नि:शक्तडीएम ने दिया आशीर्वाद, श्री सीमेंट ने किया सहयोग(फोटो नंबर-11,12,13) कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम कंवल तनुज, बाये में खड़े श्री सीमेंट के जीएम ज्ञानेन्द्र मोहन खरे, वधु को वरमाला पहनाता वर,नवदंपति को उपहार देते श्री सीमेंट के जीएम (पेज पांच का लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) विश्व विकलांग दिवस पखवारा में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रागंण में चार नि:शक्तों का सामूहिक विवाह कराया गया. सामूहिक विवाह का आयोजन बिहार विकलांग अधिकार मंच द्वारा किया गया. इसमें सहयोगी के रूप में श्री सीमेंट कंपनी शामिल हुई. विवाह कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कंवल तनुज, श्री सीमेंट के जीएम ज्ञानेंद्र मोहन खरे व रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन पुष्कर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व देखरेख वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद ने की. विवाह समारोह में अंछा गांव के संजय कुमार की शादी बरौली गांव की चंद्रावती कुमारी के साथ और माली थाना क्षेत्र के घुटिया गांव के चंद्रशेखर कुमार की शादी देव के भवानीपुर निवासी स्व चौधरी राम की पुत्री बेबी कुमारी के साथ हुई. कार्यक्रम के प्रारंभ में दोनों वर-वधू एक-दूसरे के गले में वरमाला डाल कर नये जीवन की शुरुआत की. उपस्थित अतिथियों ने नवदंपती को उपहार के साथ आशीर्वाद देते हुए बेहतर जीवन की कामना की. जिलाधिकारी ने कहा कि नि:शक्तों के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. सशक्तों को जीवन जीने का एहसास नि:शक्त ही दिलाते हैं. निरोगी काया से उत्तम सुख इस धरती पर कुछ भी नहीं है. नये जोड़े अपने नवजीवन की शुरुआत कर रहे हैं. श्री सीमेंट के जीएम ने कहा कि श्री सीमेंट कंपनी ऐसे आयोजनों के साथ-साथ समाजिक कार्यों में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेती है. पूर्व में भी नि:शक्तों के लिए आयोजित किये गये शादी समारोह में भी कंपनी ने अपना योगदान दिया है. मौके पर कंपनी के विजय निशांत, फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह, बिहार विकलांग अधिकार मंच के अध्यक्ष सुखराम सिंह, सचिव गुप्ता पासवान, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, राम पुकार पासवान, संध्या कुमारी, सचिन सिंह, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे. वैवाहिक समारोह के दौरान कलाकार सनोज सागर ने अपनी गीत व संगीत से लोगों का जम कर मनोरंजन किया. शादी समारोह देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी और सभी ने नवदंपती को अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें