10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियों को भगानेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवतियों को भगानेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे युवतियों से फोन पर की थी दोस्ती फिल्म में काम दिलाने का किया था वादा मोहनिया (सदर). शुक्रवार को भभुआ रोड स्टेशन से गिरफ्तार किये गये एक युवक और दो युवतियों को जब मोहनिया पुलिस ने थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल कर सामने […]

युवतियों को भगानेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे युवतियों से फोन पर की थी दोस्ती फिल्म में काम दिलाने का किया था वादा मोहनिया (सदर). शुक्रवार को भभुआ रोड स्टेशन से गिरफ्तार किये गये एक युवक और दो युवतियों को जब मोहनिया पुलिस ने थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. प्रशिक्षु डीएसपी गौरव पांडेय, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज राम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित विपुल पांडेय भभुआ का रहनेवाला है. दोनों लड़कियों से वह फोन से दोस्ती की थी. धीरे-धीरे उसने दोनों को बरगला कर फिल्म में हीरोइन बनाने का झांसा दिया और यह भी बताया कि वह फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी का भांजा है. इससे पूर्व भी उसने दोनों लड़कियों को ले जाकर मुगलसराय में किसी व्यक्ति से मिलवाया था और उस व्यक्ति ने इन्हें 35 से 90 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम दिलाने का भरोसा दिलाया था. इसके बाद शुक्रवार को उक्त आरोपित दोनों लड़कियों को वाराणसी ले जा रहा था तभी गुप्त सूचना पर पुलिस ने दोनों लड़कियों के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को लड़कियों को उनके परिजनों के साथ उनके घर भेज दिया गया. वहीं, आरोपित युवक को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें