प्लस टू का दर्जा मिला , अब तक भवन अधूरा गोपाल नारायण उच्च विद्यालय का हाल फोटो: 2, प्लस टू का अधूरा भवन झंझारपुर . अनुमंडल के झंझारपुर प्रखंड स्थित गोपाल नारायण उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय का दर्जा मिल गया है.पर विभागीय उदासीनता के कारण आज तक उक्त विद्यालय को भवन नसीब नहीं हो सका है. इस कारण आसपास के दस गांव के छात्रों को भारी कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है. स्कूली छात्र -छात्राओें को दसवीं की पढ़ाई के बाद दूसरे स्कूल या कॉलेज का रूख करना पड़ता है. ऐसा नहीं है कि इस स्कूल को भवन विभाग के द्वारा नहीं दिया गया. भवन दिया भी गया. भवन का निर्माण भी करवाया गया. लेकिन आज तक अधूरा पड़ा हुआ है. प्रधानाध्यापक की माने तो संवेदक द्वारा भवन को आधा अधूरा निर्माण कराया गया है. अधूरे भवन के छत से पानी अभी से टपक रहा है. भवन को लेकर प्रधानाध्यापक विनय मिश्रा द्वारा दर्जनों बार पदधिकारियों को लिखित रूप हस्तगत कराया जा चुका है. गौरतलब हो कि इस स्कूल से प्रत्येक वर्ष 400 से अधिक छात्र- छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में समलित होते हैं. प्लस टू की पढ़ाई को लेकर विभाग की ओर से पांच शिक्षक की पदस्थापन करवायी गयी है. वैसे इस विद्यालय को माध्यमिक की पढ़ाई के लिए कमरे की घोर कमी है. 800 छात्र -छात्रा के लिए मात्र चार कमरे की व्यवस्था करवायी गयी है. इस कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई बरामदा में भी करवाना पड़ता है.भवन के बिना नामांकन नहीं : गोपाल नारायण उच्च विद्यालय ,भैरवस्थान में प्लस टू का भवन निर्माण को लेकर 15 जुलाई 2015 को शिलान्यास किया गया. 26 लाख की लागत से भवन का निर्माण विभाग द्वारा चयनित संवेदक द्वारा शुरू करवाया गया. भवन का निर्माण छत तक पूरा करने के बाद संवेदक द्वारा छोड़ दिया गया. प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि इस भवन के निर्माण समय में भी संवेदक को अनियमियता के बारे में कहा गया था. लेकिन इस ओर ध्यान नही देकर आधा अधूरा निर्माण कर दिया गया है. जबकि इस बीच विभाग द्वारा स्कूल को प्रोदन्नित कर प्लस टू का दर्जा दे दिया गया. लेकिन भवन के अभाव में प्लस टू में नामंाकन नहीं लिया गया है. और भवन के बिना प्लस टू में छात्र -छात्राओं का नांमांकन लेना संभव नहीं हैं. गोपाल नारायण उच्च विद्यालय मैदान में चहारदीवारी नहीं है. इससे परेशानी होती है. वहीं स्कूल में खेलकूद के समान रहते बेकार पड़ा हुआ है.अधिकांश विषय के शिक्षक का है अभावस्कूल के माध्यमिक वर्ग संचालन के लिए 11 में मात्र चार शिक्षक है. स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, साइंस , गणित, संस्कृत आदि के शिक्षक नहीं है.कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं : कम्प्यूटर की पढ़ाई ऑपरेटर एवं अन्य संसाधन के अभाव में बंद है. कंप्यूटर रख रखाव के अभाव में खराब होने की कगार पर पहुंच चुका है. संगीत शिक्षा के शिक्षक नहीं रहने के कारण छात्रों को संगीत की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है.20 वर्षों से जर्जर है भवन: स्कूल परिसर में लगभग बीस वर्षो से एक भवन जर्जर स्थिति में हैं. इसका जीणोद्धार के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. प्रधानाध्यापक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि इसके लिए विभाग को पत्र लिखा जा चुका है. स्कूल को मिले जिम का समान भी शारीरिक शिक्षक के अभाव में बेकार होने की कगार पर पहुंच चुका है. क्या कहते हैं अधिकारीप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्भू शरण सिंह ने बताया कि अभी नये आये है. विद्यालय का निरीक्षण कर जिला शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौपेंगे. गैस व अनाज की कालाबजारी रोकने के लिये जांच टीम झंझारपुर के रैयाम स्थित गैैस एजेंसी व बेलौचा पंचायत के चार डीलर के संस्थान पर हुई एक साथ छापेमारीएसडीओ ने अगल अलग जांच टीम का किया था गठनझंझारपुर. अब अनुमंडल क्षेत्र में डीलर व गैस संचालक द्वारा कालाबजारी किये जाने की रोकथाम के लिए अनुमंडल प्रशासन खुद निगारानी करेगी. समय -समय पर गठित टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर दोषी पर कार्रवाई करेगी. इसका निर्णय एसडीओ जगदीश कुमार ने लिया है. उन्होंने प्रेस को बताया कि गैस संचालकों को मंगलवार के साथ बैठक बुलाया जाएगा. अनुमंडल के सभी गैस संचालकों को इस बैठक में भाग लेना है. जो गैस संचालक बैठक में सम्मिलित नहीं होंगे. उस पर कार्रवाई किया जाएगा. औचक निरीक्षण में गड़बड़ी किये जाने वाले गैस एजेंसी व डीलरों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत शुक्रवार से कर दी गयी है. विदित हो कि शुक्रवार को एसडीओ जगदीश कुमार के द्वारा गठित पांच अलग -अलग जांच टीम ने शुक्रवार को चार डीलर एवं एक गैस एजेंसी पर औचक निरीक्षक किया था. डीलर के यहां जांच दल में लखनौर के सीओ, बीडीओ, बीएओ, जेएसएस एवं मनरेगा के पीटीए को शामिल किया गया था. ये सभी अधिकारी अलग- अलग टीम में विभक्त होकर लखनौर प्रखंड के बेलौचा पंचायत के चार डीलर के यहां जांच किया गया. दुसरी तरफ भैरवस्थान के थानाध्यक्ष एवं झंझारपुर सीओ का संयुक्त जांच दल रैयाम गावं स्थित शांति भारत गैस एजेंसी पर औचक जांच की. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि बेलौचा पंचायत के डीलरों का बहुत पुराना मामला चला आ रहा है. पिछले एसडीओ के समय भी इस मामले में जांच एवं कार्रवाई हुई थी. कतिपय लोगों के द्वारा इन डीलरों के पक्ष विपक्ष में मामला कोर्ट एवं मानवाधिकार में भी भेजा जा चुका है. सभी पहलुओं को देखते हुए. अधिकारियों की अलग अलग टीम सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की है. एसडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ गैस के मामले में हो रहे कथित कालाबजारी एवं हो हंगामे को से दूर करने के लिए अगले पांच दिनों के अंदर अनुमंडल के सभी गैस एजेंसी संचालकों को एसडीओ द्वारा बैठक बुलायी गयी है. बैठक की तिथि 14 या 15 दिसंबर को होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
प्लस टू का दर्जा मिला , अब तक भवन अधूरा
प्लस टू का दर्जा मिला , अब तक भवन अधूरा गोपाल नारायण उच्च विद्यालय का हाल फोटो: 2, प्लस टू का अधूरा भवन झंझारपुर . अनुमंडल के झंझारपुर प्रखंड स्थित गोपाल नारायण उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय का दर्जा मिल गया है.पर विभागीय उदासीनता के कारण आज तक उक्त विद्यालय को भवन नसीब नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement