शिक्षा के साथ खेल की भूमिका महत्वपूर्ण : हेमंत सोरेन- संत जेवियर्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद लाइफ रिपोर्टर @ रांची आज के तनावपूर्ण जीवन में खेलकूद जरूरी है. माता-पिता बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. अपनी आकांक्षा बच्चों पर नहीं थोपें. बच्चों के गुण को पहचानें और उसी दिशा में प्रेरित करें. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने शनिवार को संत जेवियर्स स्कूल के वार्षिक खेलकूद समापन कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं. खेल से टीम भावना, अनुशासन, प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होती है. इसलिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है़ आइपीएस अनुराग गुप्ता ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता देख कर अपने स्कूली जीवन की याद ताजा हो गयी. व्यक्तित्व व चरित्र दोनों होना आवश्यक है. बच्चे गिली मिट्टी की तरह हैं. जिस तरह कुम्हार मिट्टी को अलग-अलग रूप देता है उसी तरह माता-पिता भी बच्चों की प्रतिभा को पहचाने और उन्हें प्रेरित करें. स्वच्छ भारत पर नाटक का मंचनशिक्षिका अलका सिंह के निर्देशन पर विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक का मंचन किया. इसमें दिखाया गया कि हिमालय से निकलने वाली गंगा पृथ्वी पर मैली हो गयी है. इसे देख कर भगवान शिव धरती पर तांडव करने लगते हैं और मां गंगा को वापस स्वर्गलोक में ले जाने की बात कहते हैं. इस पर भगवान हनुमान कहते हैं कि करोड़ों वानर लेकर मैं आया हूं, हिमालय से कन्याकुमारी तक मां गंगा को साफ कर दूंगा. यह सुन कर भगवान वापस चले जाते हैं और मैदान में मौजूद बच्चे साफ-सफाई में लग जाते हैं. इस प्रकार गंगा साफ हो जाती है. परिश्रम से ही सफलता मिलेगी : फादर अजीत खेस अतिथियों को स्वागत करते हुए प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कहा कि छात्र परिश्रम से ही सफलता के उच्चतम सोपान पर स्थापित हो सकते हैं. विद्यालय का इतिहास गौरवशाली है. सभी छात्रों को इस परंपरा का निर्वहन करना चाहिए. प्रतियोगिता में सफलता और असफलता उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना भाग लेना है. रेड हाउस बना चैंपियन वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न तरह के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 100 मी., रिले, शॉटपुट, मार्च पास्ट आदि प्रतियोगिता हुई़ सर्वश्रेष्ठ अनुशासन का पुरस्कार व्हाइट हाउस को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट व्हाइट हाउस, बेस्ट हाउस इन एथलेटिक्स ओरेंज हाउस, चैंपियन रेड हाउस और रनर अप येलो हाउस बना. बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेशा गीत पर नृत्य से हुई़ इसके बाद अमरेला नृत्य, कलर ऑफ इजिप्ट (मिश्र), दुश्मन के छक्के छुड़ा दे हम हैं इंडिया वाले… गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया.
शक्षिा के साथ खेल की भूमिका महत्वपूर्ण : हेमंत सोरेन
शिक्षा के साथ खेल की भूमिका महत्वपूर्ण : हेमंत सोरेन- संत जेवियर्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद लाइफ रिपोर्टर @ रांची आज के तनावपूर्ण जीवन में खेलकूद जरूरी है. माता-पिता बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. अपनी आकांक्षा बच्चों पर नहीं थोपें. बच्चों के गुण को पहचानें और उसी दिशा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement