13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइटी के फेल वद्यिार्थियों ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव (तसवीर अमित दास के पास)

सीआइटी के फेल विद्यार्थियों ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव (तसवीर अमित दास के पास)एक छात्र नेता ने पास कराने का दिया था भरोसामुख्य संवाददाता, रांची : कैंब्रिज इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) के इंजीनियरिंग सेेमेस्टर दो के विद्यार्थियों ने शनिवार को रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा का घेराव किया. वे सेमेस्टर […]

सीआइटी के फेल विद्यार्थियों ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव (तसवीर अमित दास के पास)एक छात्र नेता ने पास कराने का दिया था भरोसामुख्य संवाददाता, रांची : कैंब्रिज इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) के इंजीनियरिंग सेेमेस्टर दो के विद्यार्थियों ने शनिवार को रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा का घेराव किया. वे सेमेस्टर दो के गणित, भौतिकी व थर्मोडायनामिक्स विषय की बाह्य परीक्षा में फेल हो गये हैं. इन विषयों में लगभग 30 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हुए हैं. विद्यार्थियों का आराेप है कि परीक्षक ने गलत मूल्यांकन किया है़ इसी से इतने विद्यार्थी फेल हुए हैं. विद्यार्थियों ने काफी हंगामा भी किया. उक्त विषय में आंतरिक व बाह्य परीक्षा को मिलाकर कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य है. ये बाह्य परीक्षा में ही फेल हुए हैं. शनिवार को दिन के एक बजे विद्यार्थी विवि परिसर पहुंचे. कुलपति व प्रतिकुलपति के नहीं रहने पर सभी विद्यार्थी परीक्षा विभाग पहुंचे अौर नियंत्रक का घेराव कर दिया. इनका नेतृत्व एक छात्र नेता कर रहे थे. विद्यार्थियों ने बताया कि उक्त नेता ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया था कि ग्रेस मार्क्स आदि दिलाकर उन्हें पास कराया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों से कहा कि अगर किसी विषय में 40 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी फेल हो गये हैं, तो विवि परीक्षा बोर्ड में इस मामले को रख कर उक्त विषय की उत्तरपुस्तिका के मामले में विशेषज्ञों से राय ली जायेगी़ छात्रों के साथ न्याय होगा. इसके बाद अपराह्न तीन बजे सभी विद्यार्थी वापस चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें