औरंगाबाद (सदर) : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में जब तक सम्मानजनक सुधार नहीं किया जायेगा तब तक केंद्रीय नेतृत्व का डाककर्मी उसका विरोध करते रहेंगे. उक्त बातें भारतीय डाक कर्मचारी संघ के जिला सचिव अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को उपवास के दौरान कही.
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग तृतीय के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डाक कर्मचारियों ने उपवास रखकर सप्तम वेतन आयोग की सिफारिश को अंसतुष्ट करार दिया. इस अवसर पर संघ के संगठन सचिव एस एस इजहार, गिरीश राम, पारस राम अचल, अनीता कुमारी, प्रदीप कुमार, विनोद प्रसाद सहित कई डाक कर्मचारी उपस्थित थे.
उपवास के दौरान डाक कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये और संयुक्त रूप से लोगों ने कहा कि जब तक सप्तम वेतन में सुधार नहीं किया जाता है तब तक केंद्रीय नेतृत्व के प्रत्येक आह्वान पर औरंगाबाद डाक कर्मचारी संघ वर्ग तृतीय के सभी कर्मचारी इसका विरोध करने को तैयार हैं.