10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में सैकड़ों शामिल, लेकिन उठे कई सवाल

हावड़ा. उत्तर हावड़ा के डबसन रोड पर नॉर्थ हावड़ा तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से आयोजित एक पथसभा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. मंत्री अरूप राय ने पार्टी का झंडा देकर उन्हें अपने दल में शामिल किया, लेकिन माकपा से आये रजनीश पांडे के टीएमसी में […]

हावड़ा. उत्तर हावड़ा के डबसन रोड पर नॉर्थ हावड़ा तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से आयोजित एक पथसभा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. मंत्री अरूप राय ने पार्टी का झंडा देकर उन्हें अपने दल में शामिल किया, लेकिन माकपा से आये रजनीश पांडे के टीएमसी में आने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने ही खड़े किये हैं. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर तृणमूल सदर जिलाध्यक्ष व मंत्री अरूप राय ने कहा कि अतीत में जो भी घटनाएं घटी थीं, वह गलतफहमी में हुई थीं.

श्री राय ने कहा कि 500 से अधिक दूसरे दल के कार्यकर्ता व मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित लोग आज तृणमूल में शामिल हुए हैं. उत्तर हावड़ा में संगठन इससे मजबूत होगा. सभा में विधायक अशोक घोष, एमआइसी गौतम चौधरी, पार्षद शैलेश राय, पार्षद लक्खी साहनी, पार्षद मोहम्मद रुस्तम, बोरो चेयरमैन मंजीत रफेल, ब्लॉक महासचिव उमेश सिंह, संतोष साहनी, नीलेश तिवारी, रितेश पांडे, राकेश जायसवाल, रोहित सिंह, राहुल जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कौन है रजनीश पांडे
लगभग एक महीने पहले गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदी बागान के पास रात लगभग 12 बजे सड़क बनाने को लेकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद अनूप चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. आरोप है कि स्थानीय कुछ युवकों ने पार्षद के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की थी. घटना की लिखित शिकायत पार्षद ने गोलाबाड़ी थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले में रजनीश पांडे गिरफ्तार हुए थे. 28 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद वह रिहा हुए. इस बारे में श्री पांडे से पूछे जाने पर बताया कि पार्षद के साथ मारपीट किये जाने का आरोप गलत है. कौन क्या कह रहा है, मुझे इससे मतलब नहीं है. आपस में गलतफहमी के कारण एक छोटी सी घटना घटी थी. मैं सच्चे कार्यकर्ता की तरह पार्टी का काम करूंगा.
उत्तर हावड़ा के व्यस्ततम रोड पर सभा
हावड़ा स्टेशन के पास डबसन रोड काफी व्यस्त रहता है. उत्तर हावड़ा की ओर जानेवालीं सभी गाड़ियां इसी रोड से होकर गुजरती हैं. डबसन रोड पर तीन नर्सिंग होम के अलावा शॉपिंग माल भी हैं. इतने व्यस्त मार्ग पर शाम को कैसे एक राजनैतिक पार्टी की पथसभा आयोजित करने की अनुमति दे दी गयी, इसका जवाब किसी प्रशासनिक अधिकारी के पास नहीं है. सिटी पुलिस के ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी हमलोगों के पास नहीं है. स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों ने भी पार्टी व पुलिस के इस फैसले पर नाराजगी जतायी है. शाम के छह बजे डबसन रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. एंबुलेंस को भी जाम में फंसते देखा गया. विभिन्न वार्डों से तृणमूल कार्यकर्ताओं की रैली यहां पहुंचती गयी व भीड़ बढ़ती चली गयी. इस बारे में बात करने पर डीसी (उत्तर) भास्कर मुखर्जी ने कहा कि रास्ते में तृणमूल द्वारा की गयी पथसभा में कोई खामी नजर नहीं आयी है. वहां जाम की स्थिति नहीं थी. मैं खुद वहां से साढ़े छह बजे गुजरा हूं.
भाजपा नेताओं ने किया खंडन
उत्तर हावड़ा के डबसन रोड में तृणमूल कांग्रेस की जनसभा में मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में भाजपा के कुछ नेताओं के तृणमूल में शामिल होने की खबर का हावड़ा जिला भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष उमेश राय ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के कुछ नेताओं के तृणमूल में शामिल होने की खबर पूरी तरह निराधार है. सीपीएम के कुछ लोग, जो पहले से ही तृणमूल के लिए काम करते रहे हैं, उन्हें तृणमूल में शामिल कर तृणमूल ने अफ़वाह फैलाने की कोशिश की है. उत्तर हावड़ा भाजपा अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा है कि जिन लोगों को तृणमूल का झंडा पकड़ाया गया, वे पहले से ही तृणमूल के लिए काम करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें