एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने टैक्सी चालकों का आह्वान किया है कि वे टैक्सी बंद कर थाने के घेराव में शामिल हों. उन्होंने बताया कि यह मानवता का सवाल है.
वह व उनका संगठन लापता टैक्सी चालक के परिवार के साथ खड़े हैं. वह अन्य टैक्सी चालकों का भी आह्वान करते हैं कि वे लापता टैक्सी चालक के परिवार के दुख में एकजुट होकर खड़े हों और 13 दिसंबर को टैक्सी बंद कर थाने के घेराव अभियान में शामिल हों. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक कुशेश्वर पांडेय 21 नवंबर से लापता है. 22 नवंबर को साउथ पोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि वे लोग 21 दिसंबर को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल के साथ-साथ कानूनी पहलु पर भी विचार कर रहे हैं. कानूनविदों से विचार-विमर्श किया गया है. यदि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो उच्च न्यायालय में पुलिस के खिलाफ मामला दायर किया जायेगा.