15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी नपा इलाके में पेयजल संकट, दूषित जल की सप्लाई से नागरिक परेशान

जलपाईगुड़ी: जाड़े का मौसम शुरू होते ही जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट उत्पन्न होना शुरू हो गया है. नागरिकों का आरोप है कि अधिकतर समय पेयजल की सप्लाई बंद रहती है एवं जब सप्लाई मिलती भी है, तो दबाव कम होने की वजह से टंकी तक पानी पहुंचता ही नहीं है. नगरपालिका […]

जलपाईगुड़ी: जाड़े का मौसम शुरू होते ही जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में पेयजल संकट उत्पन्न होना शुरू हो गया है. नागरिकों का आरोप है कि अधिकतर समय पेयजल की सप्लाई बंद रहती है एवं जब सप्लाई मिलती भी है, तो दबाव कम होने की वजह से टंकी तक पानी पहुंचता ही नहीं है. नगरपालिका का पेयजल सप्लाई कनेक्शन घर में लेने के बावजूद भी लोगों को पानी लेने के लिए सार्वजनिक कल पर खड़ा होना पड़ता है.

इसके अतिरिक्त लोगों का आरोप है कि जो पेयजल नगरपालिका की ओर से सप्लाई किया जा रहा है, उस जल का इस्तेमाल करने से नागरिक अब कतरा रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से नगरपालिका की सप्लाई का पानी पीने से पेट के रोगों की समस्या बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक पहले नगरपालिका की ओर से वर्ष में एक बार सप्लाई देने वाले पेयजल पाइप को साफ कराया जाता था, लेकिन पिछले दो वर्षों से पाइप की सफाई नहीं करायी गयी है. कई जगहों पर पाइप के टूट जाने के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी, फलस्वरूप इल छिद्रों से गंदगी जल में प्रवेश कर जल को दूषित कर रही है.

यही दूषित जल टाइम कल व नागरिकों के घर तक पहुंच रहा है. स्वाभाविक रूप से, गंदे जल से होने वाले रोग नागरिकों में फैल रहे हैं. इस विषय पर जलपाईगुड़ी नगरपालिका के विरोधी दल ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन जलपाईगुड़ी नगरपालिका की ओर से दिया गया है. जलपाईगुड़ी नगरपालिका में विरोधी पक्ष के वार्ड पार्षद तथा वाम दल के नेता प्रमोद मंडल ने बताया कि नगरपालिका इलाके में दूषित जल का सप्लाई दिया जा रहा है. किसी-किसी वार्ड में कल से धागे के बराबर पतला जल गिरता हुआ दिखता है, तो कहीं के कल कई दिनों तक सूखे पड़े हैं. जल का दबाव इतना कम है कि घर की टंकी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पेयजल की पाइपलाइन की सफाई नहीं की जा रही है.

वर्तमान में दूषित जल ही नागरिकों को मुहैया कराया जा रहा है. दूषित जल के इस्तेमाल से इलाके में पेट की समस्याओं से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. 9 नंबर वार्ड का उदाहरण देते हुए श्री मंडल ने बताया कि वार्ड में काफी गंदा पानी आ रहा है, जल में आइरन का परिमाण काफी ज्यादा है. वार्ड के अनेक नागरिक पेट के रोग से ग्रसित हैं. श्री मंडल ने बताया कि जलपाईगुड़ी नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस बोर्ड को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बाध्य होकर नगर पालिका के विरोधी दल के रूप में वामदल ने आंदोलन करने का निश्चय किया है. जलपाईगुड़ी नगर पालिका के तृणमूल चेयरमैन मोहन बसु ने बताया कि आवश्यकतानुसार बिजली की आपूर्ति ना होने की वजह से पंप नियमित रूप से नहीं चल पा रहा है, फलस्वरूप पेयजल की सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगरपालिका पेयजल का कनेक्शन लेने के लिए सात हजार रुपये नागरिकों से लेती है. जलपाईगुड़ी नगरपालिका के कुल 25 वार्डों में से अधिकतर वार्डों में घर-घर में कनेक्शन है. नागरिकों का आरोप है कि कनेक्शन लेने के बावजूद उन्हें पानी नहीं मिल रहा है. वहीं नगर पालिका के 13 व 18 नंबर वार्ड में अभी घर-घर पेयजल का कनेक्शन नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें