9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने की हार की समीक्षा

भाजपा ने की हार की समीक्षा फोटो : 11 बांका 16 : हार की समीक्षा करते भाजपाई बांका. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीनों विधानसभा के हार की समीक्षा की गयी. हार की समीक्षा शुक्रवार को स्थानीय मधुवन होटल में की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि […]

भाजपा ने की हार की समीक्षा फोटो : 11 बांका 16 : हार की समीक्षा करते भाजपाई बांका. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीनों विधानसभा के हार की समीक्षा की गयी. हार की समीक्षा शुक्रवार को स्थानीय मधुवन होटल में की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश से राधा मोहन शर्मा उपस्थित थे. संचालन महामंत्री जय शंकर चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि बांका के विकास के लिए अहम योगदान दें. आगे के कार्यक्रम भी तय किये गये. प्रथम वर्ग में बेलहर विधानसभा से प्रत्याशी मनोज यादव, जिला महामंत्री हरे कृष्ण पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंडित, अनंत राम यादव, चंदन सिन्हा, विकास यादव, आदित्य कुमार पोद्दार, कुमोद कुमार भगत, गोपाल कृष्ण गोयल सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं दूसरी सत्र में कटोरिया विधानसभा से पूर्व विधायक सोने लाल हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष बेला चौधरी, कटोरिया संयोजक रामदेव राय, पुरूषोत्तम ठाकुर, नकुल ठाकुर, चंदन झा, दिवाकर साह, अंजनी कुमार, विश्वजीत झा, संजीव चौधरी, संजेंद्र गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे और उन्होंने हार के कारणों की जानकारी दी. वहीं तीसरे सत्र में अमरपुर विधानसभा की चर्चा की गयी. जिसमें उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, ओम प्रकाश भगत, धर्मेंद्र साह, प्रभाकर सिंह, पिंटू सिंह, वाल्मिकी यादव, नारायण शर्मा, योगेंद्र भारती, अमिताभ शर्मा, श्री कांत रजक, तुलसी दास, वीरेंद्र रजक, योगेंद्र भारती ने भाग लिया. इसमें पार्टी के कार्यक्रमों की घोषणा हुई. बताया गया कि 16- 24 दिसंबर तक प्रखंड की बैठक होगी. 25-30 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी जायेगी. 5-23 जनवरी तक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह सभी मंडल में होगा. 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी ठाकुर की जयंती आयोजित होगा. 23 फरवरी को रविदास जयंती मनाने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें