इंदौर : द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी के पास अहम मौका है और उन्हें देश से भ्रष्टाचार मिटाने के साथ समान नागरिक संहिता लागू कराने और गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाने की दिशा में कदम उठाने चाहिये.
Advertisement
देश से भ्रष्टाचार मिटायें मोदी : स्वरुपानंद सरस्वती
इंदौर : द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने आज कहा कि प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी के पास अहम मौका है और उन्हें देश से भ्रष्टाचार मिटाने के साथ समान नागरिक संहिता लागू कराने और गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाने की दिशा में कदम उठाने चाहिये. स्वरुपानंद सरस्वती ने यहां अपने मठ में […]
स्वरुपानंद सरस्वती ने यहां अपने मठ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा उर्जा से लबरेज हैं और उनके पास अहम मौका है. उन्हें यह मौका नहीं चूकना चाहिये और देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहिये.” उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने कहा था कि वह न (रिश्वत) खाएंगे और न खाने देंगे. लेकिन अगर आप आज भी किसी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने जाते हैं, तो क्या बगैर घूस दिये आपकी प्राथमिकी दर्ज की जाती है.”
91 वर्षीय शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश में समान नागरिक संहिता लागू कराने, जम्मू..कश्मीर से धारा 370 हटाने, गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाने और गो मांस का निर्यात प्रतिबंधित कराने की दिशा में भी कदम उठाने चाहिये. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मोदी ऐसा करते हैं, तो मैं उन्हें पीठ ठोंककर शाबाशी दूंगा.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement