ओके :: पति व सौतन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जपालोजोरी. थाना के श्रीरामपुर गांव निवासी राजाधन की पत्नी ललिता मरांडी ने पति व सौतन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. जिक्र किया है कि उसका नैहर चितरा थाना क्षेत्र के पलमा गांव है. 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी राजाधन से हुई थी. शादी के बाद दान दहेज पति उसके साथ मारपीट करने लगे. पति की तरह व्यवहार भी नहीं करने के कारण संतान सुख से वंचित है. प्रताड़ना को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. पति पर इसका कोई असर नहीं हुआ. 10 अगस्त 2015 को उसके पति व सौतन बसौकी टुडू ने उसे घर से निकाल दहेज लेकर आने की बात कही. दहेज नहीं लाने पर घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है. पति ने जान से मारने की धमकी भी दी है. मारपीट के क्रम में चांदी का चेन भी छिन लिया है. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 145/15 भादवि की धारा 341/323/498 ए/ 494 के मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
??? :: ??? ? ???? ?? ???? ???????? ?? ????? ????
ओके :: पति व सौतन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जपालोजोरी. थाना के श्रीरामपुर गांव निवासी राजाधन की पत्नी ललिता मरांडी ने पति व सौतन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. जिक्र किया है कि उसका नैहर चितरा थाना क्षेत्र के पलमा गांव है. 10 वर्ष पूर्व उसकी शादी राजाधन से हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement