17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिला डीजल अनुदान का लाभ

किसानों को नहीं मिला डीजल अनुदान का लाभ कमतौल. क्षेत्र के किसानों के लिए डीजल अनुदान छलावा साबित हो रहा है़ इसके लिए कृषक दर-दर भटक रहे हैं, जबकि कृ़षि कार्यालय कर्मियों द्वारा किसान के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजे जाने की बात बतायी जा रही है़ सच्चाई चाहे जो हो, परन्तु […]

किसानों को नहीं मिला डीजल अनुदान का लाभ कमतौल. क्षेत्र के किसानों के लिए डीजल अनुदान छलावा साबित हो रहा है़ इसके लिए कृषक दर-दर भटक रहे हैं, जबकि कृ़षि कार्यालय कर्मियों द्वारा किसान के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजे जाने की बात बतायी जा रही है़ सच्चाई चाहे जो हो, परन्तु अधिकांश किसान प्रखंड और बैंक का चक्कर लगा थक चुके हैं. उनके बैंक खाते में राशि नहीं पहुंच पायी है़ किसानों की मानें तो कागजी खानापूर्ति कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने में विभाग आगे रहता है, परन्तु दिए जाने वाले लाभ को धरातल पर अमलीजामा पहनाने में विभाग हमेशा पीछे रहता है़ इससे किसानों का आक्रोशित होना लाजिमी है़ वैसे तो कई पंचायत के किसान खाता में राशि नहीं आने की कहानी बयां करते हैं. परन्तु अहियारी गांव के कई बड़े किसान, जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका है, छलावा करार दे रहे हैं. संजीव कुमार ठाकुर, सुशील कुमार ठाकुर, राघवेन्द्र ठाकुर, राम सहाय ठाकुर ने बताया कि विभागीय कर्मी द्वारा आरटीजीएस से भेजे जाने की बात तो बताई जाती है, परन्तु बैंक में जाने पर खाता में राशि नहीं होने की जानकारी मिलती है़ वहीं इन्द्रकांत ठाकुर, विश्वमोहन ठाकुर, शिवराम ठाकुर ने बताया प्रखंडकर्मी से राशि भेजे जाने की जानकारी मिलने पर बैंक का चक्कर लगाते हैं, परन्तु राशि नहीं आने की बात सुन मायूस हो जाते हैं. विधानचंद्र ठाकुर ने बताया, बुधवार को बैंक से खाता अप टू डेट करवाया, पर उसमें डीजल अनुदान की राशि की प्रविष्टि नहीं थी़ जानकी रमण ठाकुर की मानें तो प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने वाले इक्के-दुक्के किसानों को ही लाभ मिल पाता है़ कृ़षि विभाग के कर्मी भी उन्हें ही किसान मानते हैं, जिनका प्रखंड कार्यालय तक पहुंच होता है़ अधिकांश किसानों को योजनाओं के बारे में पता ही नहीं चलता़ कई बार बड़े किसान योजना का लाभ लेने में पिछड़ जाते हैं, जबकि बिना खेत वाले को किसानों के हिस्से की राशि मिल जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें