पुरस्कृत किये गये दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष सीतामढ़ी. स्थापना दिवस पर डुमरा स्टेडियम मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 17 प्रखंडों की एक-एक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें मां शक्ति पूजा समिति पुनौरा धाम के अध्यक्ष सुनील कुमार, रून्नीसैदपुर के नवयुवक दुर्गापूजा समिति खड़का के ओम प्रकाश राय, रीगा के सद्भावना मां भवानी दुर्गा पूजा समिति मझौरा के मो ईसा, मेजरगंज के नव दुर्गा पूजा समिति कुमारी मदन के प्रवीण कुमार सिंह, सुप्पी के मां जगदंबा पूजा समिति, कोठिया राय के मदन कुमार, बैरगनिया के बौद्धि माता मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष, बथनाहा के दुर्गा पूजा समिति तुरकौलिया के मनीष शुक्ला, परिहार के दुर्गा पूजा समिति बेला मछपकौनी के अध्यक्ष, सोनबरसा के मां दुर्गा पूजा समिति हनुमाननगर के दीप नारायण राउत, चोरौत के आदर्श दुर्गा पूजा समिति यदुपट्टी के नागेश्वर कापड़, नानपुर के दुर्गा पूजा समिति कोयली के बबन पाठक, बोखड़ा के दुर्गा पूजा समिति चकौती के बेचन झा व बाजपट्टी के दुर्गा पूजा समिति हुमायूंपुर के सीताराम साह के अलावा सुरसंड के दुर्गा पूजा समिति सुरसंड, बेलसंड के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति निबंधन चौक बेलसंड एवं परसौनी प्रखंड के नवयुवक दुर्गा पूजा समिति परसौनी के अध्यक्ष शामिल हैं. ताजिया समिति भी पुरस्कृत ताजिया समिति के भी अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. इसमें डुमरा के बनचौरी के सुखदेव साह, रून्नीसैदपुर के फुलवरिया के मो संजारू, रीगा के सिराहीं के मो जमीन अख्तर, सुप्पी के ससौला के रफी मोहम्मद, बैरगनिया के इस्लामी ताजिया समिति बैरगनिया बाजार, बथनाहा के धुमहा के मो नाजिर शेख, परिहार के मुजौलिया बाजार की ताजिया समिति, सोनबरसा के मो अली हैदर, चोरौत के मो शेराजुल राइन, नानपुर के रूदौली के मो जहांगीर, बोखड़ा के कुरहर के अख्तर हुसैन व बाजपट्टी के इसलामपुर के मो तसलीम के अलावा सुरसंड ताजिया समिति, बेलसंड के चंदौली व परसौनी प्रखंड के परसौनी ताजिया समिति के अध्यक्ष को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बच्चे भी पुरस्कृत विधानसभा चुनाव के दौरान जागरूकता के लिए जिला स्वीप कोषांग की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. सफल प्रतिभागियों को डीएम व अन्य ने पुरस्कृत किया. निबंध प्रतियोगिता में भारती पब्लिक स्कूल के मयंक कुमार, अलहीरा पब्लिक स्कूल की साफिया अंजुम व सन राइज पब्लिक स्कूल रून्नीसैदपुर के वैभव स्वराज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया था. तीनों बच्चे कक्षा सात के हैं. कक्षा आठ के पुरस्कृत बच्चों में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बैरगनिया के केशव कुमार, हेलेंस स्कूल के स्वागत राज व टैलेंट एकेडमी के पंकज कुमार शामिल हैं. तीनों प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे थे. पेंटिंग प्रतियोगिता में उपमन्यु पाठशाला के नीरज कपूर, एमआइ पब्लिक स्कूल के सुंदरम व टाइनी टॉटस के पीयूष गुप्ता पुरस्कृत किये गये. निबंध प्रतियोगिता में सफल रहे वर्ग छह के बच्चों में शामिल डीपीएस लगमा की शिल्पी कुमारी, होलीफेथ हाइस्कूल के सौरभ कुमार व बालाज्ञान लोक स्कूल सिमरा के राहुल कुमार पुरस्कृत किये गये. 14 बीएलओ सम्मानित चुनाव में बेहतर काम करने वाले चयनित 14 बीएलओ को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इसमें परसौनी प्रखंड के मवि परसौनी के शिक्षक राम विनय सिंह, बूथ नंबर-81 की सेविका सह बीएलओ गीता देवी, रून्नीसैदपुर के शिक्षक रवि नारायण चौधरी, सेविका आशा देवी, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 88 की सेविका पूनम चौधरी, मवि बनचौरी उर्दू के शिक्षक रामकुमार सिंह, प्रावि सौरिया छोटी के शिक्षक देवेंद्र कुमार झा, मवि बरहरपुर के शिक्षक उदय कुमार, सुरसंड की सेविका सुनीता कुमारी, प्रावि लक्ष्मीपुर बूथ की बीएलओ सुसला राउत, बूथ नंबर-156 की बीएलओ व सेविका अस्मत खातून, मवि कोदवारा के शिक्षक चुल्हाई बैठा, प्रावि श्रीरामपुर के शिक्षक शैलेंद्र मिश्र व सेविका पूनम कुमारी शामिल हैं. पुरस्कृत किये गये कर्मी विस चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले 41 कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया. इसमें जिला गोपनीय के अशुलिपिक बद्रीनाथ झा, जिला आपदा के रजनीश कुमार, जिला निर्वाचन के मो नसीम अख्तर, जिला नजारत के संजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा के श्याम किशोर प्रसाद, जिला विकास प्रशाखा के राजेश नंदन भारती, शहरी विकास अभिकरण के संजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा के ऑपरेटर अमरनाथ कुमार, जिला परिषद के देवेंद्र सिंह, जिला प्रोग्राम के कृष्ण कुमार, पुपरी अनुमंडल के सिंहेश्वर पंडित, जिला विकास के फेकू राम, मनोज कुमार वर्मा, चोरौत अंचल के दीपक कुमार, एनआइसी के कुंदन कुमार, राजेश कुमार, रीगा प्रखंड के राकेश कुमार, नानपुर प्रखंड के आलोक कुमार, रून्नीसैदपुर प्रखंड के संतोष कुमार, मेजरगंज के ग्रामीण आवास सहायक नील कमल राजा, सावन कुमार, रमेश कुमार, जनशिकायत कोषांग के अनिल कुमार दिनकर, वसंत कुमार, जिला स्थापना के सुरेश ठाकुर, जिला भू-अर्जन के जितेंद्र कुमार, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के शशि मोहन कुमार, जिला निर्वाचन के सुरेश लाल दास, सदर अनुमंडल के प्रेमचंद्र श्रीवास्तव, जिला राजस्व के योगेश कुमार श्रीवास्तव, डीआरडीए के शिवाजी, गणेश कुमार, जन शिकायत के अनिल कुमार वर्मा, जिला गोपनीय के बनारस प्रसाद, विष्णु कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार व रीगा विस क्षेत्र के कंप्यूटर ऑपरेटर अंजनी कुमार आदि शामिल हैं. ट्राइसाइकिल रेस प्रतियोगिता स्टेडियम मैदान में विकलांगों के बीच ट्राइसाइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सिमरा की पूजा कुमारी, कैलाशपुरी के रामपुकार ठाकुर व कपड़ौल के इब्राहिम अंसारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. तीनों प्रतिभागियों को डीडीसी ए रहमान, एडीएम हरिशंकर राम व एसडीसी रासिद आलम ने पुरस्कृत किया. रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता डुमरा. स्थापना दिवस पर प्रशासन बनाम नागरिक के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रशासन की टीम ने कप पर कब्जा जमाया. इसमें डीडीसी के अलावा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके मिश्रा, डीपीएस के निदेशक ई तारिक अली खां समेत अन्य मौजूद थे. कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बालिका कबड्डी टीम को दो भागों में बांट कर प्रतियोगिता करायी गयी. सीतामढ़ी रेड टीम ने ब्लू टीम को 19 अंकों से हराया. मुख्य अतिथि सह एडीएम हरिशंकर राम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद मैच शुरू हुआ. अतिथियों का भव्य स्वागत डुमरा स्टेडियम मैदान में मुख्य समारोह स्थल पर मां जानकी के उद्भव का प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ा कर अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर जिला प्रशासन की ओर से रून्नीसैदपुर विधायक मंगीता देवी व लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. उक्त दोनों अतिथियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वालों को प्रशासन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया. स्वच्छ सीतामढ़ी को ले दौड़ मुख्य कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व राजोपट्टी स्थित परिसदन से स्वच्छ सीतामढ़ी-स्वस्थ सीतामढ़ी के संकल्प के साथ दौड़ लगाया गया. डीएम व डीडीसी ने हरी झंडी दिखा लोगों को रवाना किया. यह दौड़ मुख्य समारोह स्थल तक हुआ. समारोह में सदर एसडीओ संजय कृष्ण, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, डीएसपी द्वय राजवंश सिंह व राजीव रंजन, सदर डीसीएलआर संदीप कुमार, डीपीआरओ कपिलेश्वर मंडल व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. स्टॉलों से मिला लाभ विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. इसके माध्यम से लोगों को सरकार की तरह-तरह की योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने नये-नये प्रोजेक्ट का स्टॉल लगाया था. हेलेंस स्कूल के राजीव कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने हाइड्रोलिक मशीन का तो बबलू व प्रिंस के नेतृत्व में बनायी गयी सोलर कुकर की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. मार्शल आर्ट भी दिखा शिक्षा परियोजना की ओर से मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया. छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर लोगों को यह संदेश दिया कि इस आर्ट को जानने के बाद आत्म सुरक्षा के साथ-साथ आत्म विश्वास बढ़ता है. शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बॉक्स में :- नहीं आ सके मुख्य अतिथि सीतामढ़ी. जिला स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले प्रमंडलीय आयुक्त अतुल कुमार कतिपय कारणों से नहीं आ सके. विशिष्ट अतिथि द्वय शिवहर व सीतामढ़ी सांसद रमा देवी व रामकुमार शर्मा भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके. जिला प्रशासन की ओर से जिन अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था, उनमें बथनाहा, सीतामढ़ी, बेलसंड व सुरसंड विधायक के अलावा विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, नगर परिषद के सभापति सुवंश राय व डुमरा नपं की सभापति शकुंतला देवी भी समाहरोह में शामिल होने के लिए समय नहीं निकाल सकी. उक्त अतिथियों के नहीं आने से समारोह पर असर पड़ा. असर तब और अधिक पड़ा जब तीन विधायक व एक विधान पार्षद बीच कार्यक्रम में हीं चले गये.
BREAKING NEWS
पुरस्कृत किये गये दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष
पुरस्कृत किये गये दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष सीतामढ़ी. स्थापना दिवस पर डुमरा स्टेडियम मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 17 प्रखंडों की एक-एक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें मां शक्ति पूजा समिति पुनौरा धाम के अध्यक्ष सुनील कुमार, रून्नीसैदपुर के नवयुवक दुर्गापूजा समिति खड़का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement