सांसद ने की जिले के पंच नदियों को सिंचाई परियोजना से जोड़ने की मांग बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में जिले के पंच नदियों को सिंचाई परियोजना से जोड़ने की मांग की. इस मौके पर सांसद डॉ श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिला को पंजाब की तरह पंचनद भी कहा गया है. यहां पांच नदियां नमामि गंगे,बूढ़ी गंडक, बलान,बाया एवं बैंती समेत छोटी-बड़ी नदियां इसके संपूर्ण शरीर की धमनियां बनी हुई है. इन नदियों में विशेष कर बूढ़ी गंडक, बलान, बाया और बैंती नदी के हिस्से की जमीन के नीचे का पानी नमकीन है. जिससे सिंचाई नहीं हो सकती है. सांसद ने कहा कि पेयजल के रू प में भी इसका उपयोग नहीं हो सकता है. इन नदियों के पानी को सिंचाई के कार्य में लेने के लिए एक वृहत सिंचाई परियोजना की मांग सिंचाई मंत्रालय से करते हैं.सांसद ने नमामि गंगे से सिहमा, रामदीरी, चमथा एवं साहेबपुरकमाल के हिस्से जो भीषण कटाव से जझू रहे हैं. उनके कटाव से सुरक्षा के लिए केंद्र की सरकार केंद्रीय स्तर से तकनीकी वरीय अभियंताओं की टीम भेज कर कटाव रोकने की दिशा में पहल करे. सांसद ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बेगूसराय जिले के सभी विकास योजनाओं पर ग्रहण लग सकता है.ज्ञात हो कि बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के द्वारा इन दिनों लोकसभा के सत्र में बेगूसराय जिले के जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा कर जोरदार आवाज बुलंद किया जा रहा है. जिससे बेगूसराय के लोगों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है.
BREAKING NEWS
सांसद ने की जिले के पंच नदियों को सिंचाई परियोजना से जोड़ने की मांग
सांसद ने की जिले के पंच नदियों को सिंचाई परियोजना से जोड़ने की मांग बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में जिले के पंच नदियों को सिंचाई परियोजना से जोड़ने की मांग की. इस मौके पर सांसद डॉ श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिला को पंजाब की तरह पंचनद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement