21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली -सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारसर्राफा व्यवसायी से दो लाख की रंगदारी मांगे जाने मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है. अब तक इस मामले में यह तक खुलासा नहीं हो पाया है कि रंगदारी मांगने की वजह क्या है क्या यह […]

तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली -सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारसर्राफा व्यवसायी से दो लाख की रंगदारी मांगे जाने मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है. अब तक इस मामले में यह तक खुलासा नहीं हो पाया है कि रंगदारी मांगने की वजह क्या है क्या यह रंजिश है या फिर कुछ और फिलहाल नगर थाना पुलिस सहित वरीय पुलिस अधिकारी भी मामले की जांच में जुटी है. -लोकेशन की जानकारी जुटाने में लगी है पुलिस पुलिस रंगदारी मांगने मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस पता कर रही है कि जिस नबंर से फोन कर धमकी दी गयी थी वह सिम किसके नाम से है. चूंकि ऐसे मामले में अपराधी फर्जी सिम का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही पुलिस लोकेशन का भी पता लगा रही है कि रंगदारी कटिहार से मांगी गयी है या किसी और जगह से. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. बनी अनहोनी की आशंकापूर्व में भी इस प्रकार की रंगदारी को लेकर सर्राफा व्यवसायी के मित्र शंभू नायक की गोली मारकर हत्या कर दी इसलिए अनहोनी सी बनी हुई है. जबतक पुलिस को उक्त मामला में सफलता हाथ नहीं लग जाती तब तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें