23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???????? ??? ?????? ?? ???? ?? ???

सड़क दुर्घटना में सारवां के युवक की मौतबंगाल के सिउड़ी मुख्य पथ पर हाइवा-ट्रेलर की टक्कर शव गांव पहुंचते ही पसरा मातमनिताय ट्रेलर चलाकर करता था घर का गुजारा सिउड़ी थाना प्रभारी ने मृतक के पिता को दी फोन पर सूचनाप्रतिनिधि, सारवां पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में मुख्य सड़क के पास हाइवा ट्रेलर के बीच […]

सड़क दुर्घटना में सारवां के युवक की मौतबंगाल के सिउड़ी मुख्य पथ पर हाइवा-ट्रेलर की टक्कर शव गांव पहुंचते ही पसरा मातमनिताय ट्रेलर चलाकर करता था घर का गुजारा सिउड़ी थाना प्रभारी ने मृतक के पिता को दी फोन पर सूचनाप्रतिनिधि, सारवां पश्चिम बंगाल के सिउड़ी में मुख्य सड़क के पास हाइवा ट्रेलर के बीच टक्कर में ट्रेलर सवार सारवां के निताय मांझी(32) की मौत हो गयी. सारवां थाना क्षेत्र के संकरिया पिपरना निवासी कोल्हा मांझी (65) को निताय की मौत की खबर सिउड़ी थाना प्रभारी ने फोन पर दी है. उन्होंने बताया कि उसका पुत्र कोलकाता से माल खाली कर आ रहा था. इसी क्रम में मुख्य सड़क पर आमने-सामने हाइवा द्वारा टक्कर मार देने से निताय की मौत हो गयी. पिता काेल्हा मांझी ने बताया कि निताय घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. निताय गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. निताय की पत्नी का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. आठ साल के बेटी व दो साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया. बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने कहा मृतक के परिवार को परिवारिक लाभ विधवा पत्नी को पेंशन व बच्ची का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. उन्होंने कहा अगर उक्त परिवार का नाम बीपीएल सूची में होगा तो उन्हें इंदिरा आवास मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें