मार्च तक पूरा होगा गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण टीएस कॉलेज में 2009 में शुरू हुई थी निर्माण प्रक्रिया पुराने ठेकेदार को सेरेंडर करा कर नये को दिया गया काममार्च 2016 तक काम पूरा नहीं होने से रुपये लौट जाने की लटक रही तलवारफोटो-14 प्रतिनिधि, हिसुआटीएस कॉलेज में यूजीसी के फंड से बन रहे गर्ल्स हॉस्टल का काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है़ पुराने ठेकेदार को सरेंडर करा कर नये ठेकेदार को काम दिया गया है़ अब बाकी निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा़ मार्च 2016 तक काम शुरू नहीं होने की स्थिति में रुपये लौट जाने का अल्टीमेटम कॉलेज को मिल चुका है़ पुराने ठेकेदार ने काम आधा-अधूरा छोड़ दिया था. पांच साल पहले 2009 में यूजीसी के फंड से इसे बनाने का काम शुरू हुआ था. हॉस्टल बन जाने के बाद यहां दूर-दराज से पढ़ाई करने के लिए आने वाली छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस कर बेहतर तीन मंजिला हॉस्टल का निर्माण होना है़ यूजीसी ने इसके लिए 98,36,533 रुपये का आवंटन किया है़ 1175 वर्ग मीटर स्पेस में प्रति मीटर 8834 रुपये के खर्च से निर्माण होना है़ सौ छात्राओं को रहने के लिए इसमें सभी जरूरत के कक्ष और अन्य निर्माण होना है़ लिविंग रूम में सिंगल सीटर, डबल सीटर व थ्री सीटर, कॉमन रूम, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम, विजिटिंग रूम, किचन, शौचालय आदि का निर्माण होना है़ फिलहाल भवन का ढांचा बनकर खड़ा है़ सारा काम लगभग अधूरा है़ प्लास्टर का काम बिल्कुल नहीं हुआ है़ अब नये सिरे से काम शुरू कराने पर कॉलेज कोष पर आवंटन के अतिरिक्त व्यय बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश शर्मा ने कहा कि पुराने ठेकेदार को सरेंडर करा कर नये ठेकेदार को काम सौंपा गया है़ अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा़ मार्च से पहले इसे पूरा करने की पहल कॉलेज प्रबंधन किया है़ हम इसको और गति देने का काम करेंगे.
BREAKING NEWS
मार्च तक पूरा होगा गर्ल्स हॉस्टल का नर्मिाण
मार्च तक पूरा होगा गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण टीएस कॉलेज में 2009 में शुरू हुई थी निर्माण प्रक्रिया पुराने ठेकेदार को सेरेंडर करा कर नये को दिया गया काममार्च 2016 तक काम पूरा नहीं होने से रुपये लौट जाने की लटक रही तलवारफोटो-14 प्रतिनिधि, हिसुआटीएस कॉलेज में यूजीसी के फंड से बन रहे गर्ल्स हॉस्टल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement