सभापति भी नहीं करा पा रहे नालों की सफाई वार्ड नंबर 19 के सभी नालों की स्थिति है बदतरटूटे-फूटे, अनढ़के व अवरुद्ध नालों से है मुहल्ले की पहचानप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयकहते हैं जिस घर के अभिभावक अनुशासित, संस्कारी व विवेकशील न हों. उस घर के बच्चों से ऐसे गुणों की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. कमोबेश यही स्थिति सहरसा नगर परिषद का है. परिषद के सभापति यानी नगर पिता का दर्जा पाये वार्ड पार्षद भी अपने वार्ड के नालों को सुचारुव दुरुस्त रखने में नाकामयाब रहे हैं. पिछले चार वर्षों में इनकी अध्यक्षता में हुई बैठकों में करोड़ों रुपये की योजनाएं पास हुई. लेकिन ये अपने ही वार्ड के लोगों को साफ व सुंदर मुहल्ले का तमगा नहीं दिला सके. वार्ड नंबर 19 में कहीं भी कोई नाला न तो व्यवस्थित है. यहां के अधिकतर नाले या तो ध्वस्त हैं या फिर जाम. प्रारंभ से लेकर अंत तक किसी भी नालों की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है. सारे के सारे नाले पानी का बहाव करने में पूरी तरह असमर्थ दिखते हैं. कहां से शुरू, कहां खत्म, पता नहींजलजमाव की समस्या से सर्वाधिक त्रस्त वार्डों में वार्ड नंबर 19 भी शामिल है. लेकिन परिषद व जनप्रतिनिधि दोनों में से किसी ने कभी समाधान की चिंता नहीं दिखायी है. लिहाजा परेशानी बरकरार है. बारिश की हल्की सी फुहार में भी गंगजला-चाणक्यपुरी-प्रशांत सिनेमा-बस स्टैंड का यह इलाका नरक में तब्दील हो जाता है. सड़क व नालों में फर्क समाप्त हो जाता है. गुजरनेवाले लोग खूब दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. अभी मौसम सफाई के अनुकूल है. फिर भी परिषद व जिम्मेवार लोग बेपरवाह बने हुए हैं. नाला दिखता है, बहाव नहींचाणक्यपुरी स्थित त्रिमूर्ति इंस्टीच्यूट के पास नाले का अस्तित्व दिखता है. उसमें पानी व कचरा भी नजर आता है. लेकिन यह पता नहीं चलता है कि इसका बहाव किधर हो रहा है. नाले का दोनों किनारा मिट्टी, कूड़े व कचरे से बंद पड़ा है. इसी रास्ते में आगे मीरा सिनेमा से सटकर बह रहे नाले की भी दुर्दशा दिख जाती है. यहां अनढ़का नाला सरांध मार रहा है. वहीं रमेश झा रोड में डॉ रंजेश के क्लिनिक के सामने से होकर गुजरा बड़ा नाला भी जगह-जगह जाम है. आगे डॉ निलेश कुमार के क्लिनिक के आगे लंबी दूरी तक अनढ़का है. पानी का बहाव नहीं होने से नाले में जमा पानी बीमारियां फै ला रहा है. बस स्टैंड के पीछे मोड़ पर नाला पूरी तरह अवरुद्ध है. यहां नाले के ढ़क्कन पर लकड़ी के बड़े-बड़े सील रखे हुए है. जबकि यही नाला गंगजला, रमेश झा रोड के कई छोटे नालों को जोड़ गंदे पानी को रेलवे की खाली जमीन में गिराता है. फोटो-नाला 1- त्रिमूर्ति इंस्टीच्यूट के पास नाले की स्थितिफोटो-नाला 2- प्रशांत मोड़ पर दुर्गंध फैलाता अनढ़क ा व गंदा नालाफोटो-नाला 3- डॉ निलेश के क्लिनिक के सामने नाले में जाम पानीफोटो-नाला 4- बस स्टैंड के पीछे अवरुद्ध नाले पर रखा टिंबर
BREAKING NEWS
सभापति भी नहीं करा पा रहे नालों की सफाई
सभापति भी नहीं करा पा रहे नालों की सफाई वार्ड नंबर 19 के सभी नालों की स्थिति है बदतरटूटे-फूटे, अनढ़के व अवरुद्ध नालों से है मुहल्ले की पहचानप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयकहते हैं जिस घर के अभिभावक अनुशासित, संस्कारी व विवेकशील न हों. उस घर के बच्चों से ऐसे गुणों की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. कमोबेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement