हमारा गांव, हमारी योजना का मिला प्रशिक्षण फोटो नं-13 संवाददाता, गोपालगंजहमारा गांव, हमारी योजना के तहत जिला मुख्यालय के जिला पर्षद के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डीडीसी जीउत सिंह ने किया. इस कार्यशाला के माध्यम से गांवों के विकास के लिए चयनित की जानेवाली योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. प्रशिक्षण के दौरान पंचायत स्तर पर ग्राम सभा की कार्रवाई की जाने तथा वार्डवार योजनाओं के चयन को लेकर जानकारी दी गयी. वार्ड स्तर पर चयनित की जानेवाली योजनाओं में वार्ड के निवासी की सहयोग से योजना का चयन करते हुए पंचायतों के विकास की जानकारी दी गयी. वहीं, वार्डवार योजनाओं के चयन में जीविका की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यशाला में विजयीपुर, कटेया, भोरे, हथुआ, मांझा, बैकुंठपुर सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्हें गांवों के विकास के लिए नजरी-नक्शा के माध्यम से योजनाओं के चयन को लेकर जानकारी दी गयी. इस कार्यशाला में डीडीसी जीउत सिंह, जिविका के जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हमारा गांव, हमारी योजना का मिला प्रशक्षिण
हमारा गांव, हमारी योजना का मिला प्रशिक्षण फोटो नं-13 संवाददाता, गोपालगंजहमारा गांव, हमारी योजना के तहत जिला मुख्यालय के जिला पर्षद के सभागार में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डीडीसी जीउत सिंह ने किया. इस कार्यशाला के माध्यम से गांवों के विकास के लिए चयनित की जानेवाली योजनाओं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement