तीन माह से नहीं मिला राशन, हंगामा फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू). तुंबागाडा के हरियाली स्वयं सहायता समूह द्वारा सितंबर माह से अब तक राशन नहीं दिये जाने पर लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली दुकान के समक्ष जमकर हंगामा किया. समूह के अध्यक्ष व सचिव पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया. हंगामा करने वाले लाभुकों ने कहा कि इस मामले को बीडीओ प्रताप टोप्पो को अवगत कराया गया था. बीडीअो ने जांच भी की, लेकिन राशन का वितरण नहीं किया गया. केवल साढ़े तीन लीटर केरोसिन प्रत्येक लाभुकों को दिया गया. हंगामा करने वालों मे शैलेश मेहता, दुखराज भुइयां, पृथ्वी भुइयां, कुंती देवी, गीता देवी, आशा देवी, हलकानी देवी, सुरजी देवी, पंचू भुइयां आदि शामिल है. इस संबंध में समूह के अध्यक्ष मीना देवी व सचिव शांति देवी ने बताया कि वे लोग राशन बांटने जा रही थी, इसी बीच कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी है. इसलिए वितरण को रोक दिया गया. इधर बीडीओ प्रताप टोप्पो ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर उन्होंने मामले की जांच की थी और समूह के दुकानदार को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया था. इस मामले की जांच की जायेगी और दोषी पर कार्रवाई होगी.
तीन माह से नहीं मिला राशन, हंगामा
तीन माह से नहीं मिला राशन, हंगामा फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू). तुंबागाडा के हरियाली स्वयं सहायता समूह द्वारा सितंबर माह से अब तक राशन नहीं दिये जाने पर लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली दुकान के समक्ष जमकर हंगामा किया. समूह के अध्यक्ष व सचिव पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया. हंगामा करने वाले लाभुकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement