17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श व्यक्ति बनने की होड़ जरूरी

आदर्श व्यक्ति बनने की होड़ जरूरी डीएवी कपिलदेव में प्रतिज्ञान समारोह फोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआज शिक्षकों, बड़ों और परिजनों के प्रति आदर का भाव कम होता जा रहा है़ यह चिंता की बात है़ हमलोगों में समाज का आदर्श व्यक्ति बनने की होड़ होनी चाहिए़ यह बातें करुणा इंटरनेशनल संगठन के राष्ट्रीय […]

आदर्श व्यक्ति बनने की होड़ जरूरी डीएवी कपिलदेव में प्रतिज्ञान समारोह फोटो फोल्डर में लाइफ रिपोर्टर @ रांचीआज शिक्षकों, बड़ों और परिजनों के प्रति आदर का भाव कम होता जा रहा है़ यह चिंता की बात है़ हमलोगों में समाज का आदर्श व्यक्ति बनने की होड़ होनी चाहिए़ यह बातें करुणा इंटरनेशनल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी अजमेरा ने कहीं. वह शुक्रवार को डीएवी कपिलदेव में आयोजित प्रतिज्ञान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि खुद में पवित्रता रखेंगे, तो पूरे समाज को पवित्र बना सकेंगे़ इसके लिए अपने आप में सुधार जरूरी है़ प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा आज की बड़ी जरूरत है़ अहिंसा का अर्थ हिंसा का न होना है जबकि करुणा का अर्थ हिंसा का न होने देना है़ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि किसी विद्यालय के सभी बच्चे संकल्प ले लें कि समाज में कुछ गलत नहीं होने देंगे, तो समाज में कभी गलत नहीं नहीं हो सकता़ मौके पर विनायक मेहता, नरेश सेठी, विनय राजगढ़िया, प्रदीप जैन और महावीर प्रसाद सोमानी आदि मौजूद थे. करुणा क्लब की स्थापना हुईडीएवी कपिलदेव में करुणा क्लब की स्थापना की गयी़ विद्यार्थियों ने सभी जीवों के प्रति दया और करुणा रखने की प्रतिज्ञा ली़ क्लब के संरक्षक प्राचार्य एमके सिन्हा, उप संरक्षक डॉ आरबी शर्मा तथा नागेंद्र झा, बालक कप्तान मिलन भकोड़िया और बालिका कप्तान हिमांशी राजगढ़िया बनी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें