25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति अंसारी तुर्कमेनिस्तान रवाना

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तुर्कमेनिस्तान की तीन दिन की यात्रा के लिए आज यहां से प्रस्थान किया। वह वहां तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 7.6 अरब डालर का खर्च आने का अनुमान है. अंसारी मध्य एशियायी देश तुर्कमेनिस्तान को स्थायी निरपेक्षता का दर्जा […]

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तुर्कमेनिस्तान की तीन दिन की यात्रा के लिए आज यहां से प्रस्थान किया। वह वहां तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 7.6 अरब डालर का खर्च आने का अनुमान है.

अंसारी मध्य एशियायी देश तुर्कमेनिस्तान को स्थायी निरपेक्षता का दर्जा दिये जाने की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल अशगाबाद में आयोजित समारोहों में भी भाग लेंगे. आज शाम राजधानी अशगाबाद पहुंचने के तुरंत बाद वह मेजबाद राष्ट्रपति गुरबंगुली बेरदीमुहमदोव से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उपराष्ट्रपति के साथ इस यात्रा में पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी गये हैं. अंसारी वहां निरपेक्षता, शांति, सुरक्षा और विकास पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे तथा रविवार को प्रचीन शहर मारी जाएंगे जो ऐतिहासिक रेशम मार्ग पर पडता था.
वहीं वह तापी गैस पाइपलाइन परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. समारोह में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि भी होंगे. तुर्कमेनिस्तान प्राकृतिक संसाधन सम्पन्न देश है. यह एक ऐसा देश है जिसकी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर राय भारत की राय से बहुत मिलती है.
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नवतेज सरना ने कहा, ‘इस साल के शुरु में (द्विपक्षीय स्तर पर) कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाएं हुई. विदेश मंत्री ने तुर्कमेनिस्तान की यात्रा की और उसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा हुई. भारत से 30 साल बाद कोई प्रधानमंत्री वहां गया और पारस्परिक सहयोग के कई क्षेत्रों की पहचान की गयी है.’ भारत तुर्कमेनिस्तान के अधिकारियों को आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण भी दे रहा है. अंसारी तुर्कमेनिस्तान की राजधानी में महत्मा गांधी को उनकी आवक्ष प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भी जाएंगे. इसका अनावरण मोदी ने इसी साल अपनी यात्रा के दौरान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें