13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला: मांस, मछली व कुक्कुट व्यवसायियों को लेना होगा लाइसेंस खुले में बेचा मांस, तो होगी कार्रवाई

मुंगेर : समाज में पशु क्रूरता व सड़क किनारे जगह-जगह पशु मीट शॉप के प्रचलन को व्यवस्थित व नियंत्रित करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने कमर कस ली है. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि खुले एवं सार्वजनिक स्थलों पर मांस, मछली एवं कुक्कुट की बिक्री पर […]

मुंगेर : समाज में पशु क्रूरता व सड़क किनारे जगह-जगह पशु मीट शॉप के प्रचलन को व्यवस्थित व नियंत्रित करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने कमर कस ली है. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि खुले एवं सार्वजनिक स्थलों पर मांस, मछली एवं कुक्कुट की बिक्री पर तत्काल रोक लगायी जाय. विदित हो कि मुंगेर शहर के दर्जन भर स्थानों पर सड़क किनारे व खुले में मांस-मछली की बिक्री की जाती है और निर्धारित प्रावधानों का भी पालन नहीं किया जाता.
अब खुले में नहीं बिकेंगे मांस-मछली
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर निगम को निर्देश दिया है कि खुले में मांस, मछली एवं कुक्कुट नहीं बेचा जाय. न ही स्कूल एवं धार्मिक स्थल के निकट इसका संचालन किया जाय. उनके निर्देश के आलोक में मुंगेर नगर निगम द्वारा खुले में पशु मांस, मछली एवं कुक्कुट की बिक्री न हो उसे व्यवस्थित करने का निर्णय लिया है.
काले कपड़े या चीक लगा कर हो बिक्री
पशु मांस, मछली एवं कुक्कुट की बिक्री स्थल को काले कपड़े या चीक लगा कर लोगों के आंखों से ओझल कर बेचा जाय. ताकि उस ओर से आने-जाने वाले लोगों के मस्तिष्क पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े. क्योंकि मांस व्यवसायियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर खुले रूप से पशु वध कर उसके मांस को बेचा जाता है.
निगम कुक्कुट व्यवसायियों को देगी नोटिस
नगर निगम मुंगेर द्वारा शहर में जहां भी पशु मांस एवं कुक्कुट की बिक्री खुले रूप से की जा रही है वैसे दुकानों को चिह्नित कर नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. निगम नोटिस भेज कर यह सुनिश्चित करायेगी कि खुले में पशु वध कर एवं लोगों के आंखों से ओझल कर मांस की बिक्री की जाय. अन्यथा वैसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
व्यवसायियों को लेना होगा लाइसेंस
निगम ने दावा किया है कि निगम क्षेत्र में जहां कहीं भी खुले में मांस, मछली एवं कुक्कुट की बिक्री की जाती है उसे हर हाल में लाइसेंस लेना होगा. साथ ही दुकानदारों को नियम व शर्तों को पूर्णत: पालन करना होगा. अन्यथा उसके दुकानों को सीज किया जायेगा और कार्रवाई के साथ फाइन भी किया जायेगा.
खुले में बिकती है मांस व मछली
मुंगेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुले रूप से मांस, मछली एवं कुक्कुट की बिक्री की जाती है. इन स्थानों पर बिकती है मांस, मछली व कुक्कुट.
मांस : शहर के 2, 3 नंबर गुमटी, पूरबसराय, निमतल्ला, कौड़ा मैदान, चंदनबाग, खानकाह रोड चूआबाग
मछली : अस्पताल रोड, कौड़ा मैदान, चूआबाग, शादीपुर, किला परिसर, राजा मार्केट
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर में दर्जनों स्थानों पर पशु मांस एवं कुक्कुट की बिक्री खुले में की जा रही है. जिसके लिए निगम द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है और वैसे व्यवसायी को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा. साथ ही इसके नियम व शर्तों का भी पालन करना होगा. अन्यथा निगम प्रशासन वैसे दुकानों को सीज कर कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें