Advertisement
बीज वितरण में गड़बड़ी, हंगामा
पाटन(पलामू) : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किशुनपुर पंचायत में चना बीज के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर लाभुकों ने हंगामा किया. वितरण करने आये कर्मियों को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. लाभुकों की शिकायत थी कि बीज वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है. पांच किलोग्राम चना के […]
पाटन(पलामू) : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किशुनपुर पंचायत में चना बीज के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर लाभुकों ने हंगामा किया. वितरण करने आये कर्मियों को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. लाभुकों की शिकायत थी कि बीज वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है. पांच किलोग्राम चना के नाम पर सिर्फ तीन किलो चना का बीज ही वितरण किया जा रहा है.
पूरे पंचायत में 33 क्विंटल बीज का आवंटन किया गया है. वितरण करने के लिए बीपीएम रामयश गुप्ता, पंचायत सेवक रविंद्र सिंह व प्रभारी बीएओ अश्फाक अहमद खां पहुंचे थे. जैसे ही वितरण शुरू किया गया, कुछ लाभुकों ने जब अन्य जगह पर वजन कराया तो पता चला कि पांच किलो की जगह तीन किलो ही बीज दिया गया है. बाद में जब इसकी शिकायत कर्मियों से की गयी, तो बीज वितरण में सुधार करने की बात कही गयी.
लेकिन पुन: जब वजन कराया गया, तो चार किलो ग्राम तक ही बीज का वजन हुआ. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच पंचायत सेवक रविंद्र सिंह वहां से खिसक गये. जबकि बीपीएम रामयश गुप्ता व बीएओ अश्फाक अहमद खां को दो घंटे तक बंधक बनाया रखा गया. हंगामे के कारण बीज का वितरण नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement