22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने बढ़ायी रेल यात्रियों की परेशानी

धनबाद. ठंड के आगमन के साथ ही कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेने घंटों देर से पहुंच रही हैं. ट्रेन लेट होने से परेशान कई लोग तो अपनी यात्रा तक रद्द करा रहे हैं. रात को पहुंचने वाली कई ट्रेन कोहरे के […]

धनबाद. ठंड के आगमन के साथ ही कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेने घंटों देर से पहुंच रही हैं. ट्रेन लेट होने से परेशान कई लोग तो अपनी यात्रा तक रद्द करा रहे हैं. रात को पहुंचने वाली कई ट्रेन कोहरे के कारण सुबह पहुंच रही है. ऐसे में लोगों के रातभर प्लेटफाॅर्म पर इंतजार करना पड़ रहा है. गुरुवार को धनबाद स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें काफी देर से पहुंची.
सफर करने वाले यात्री भी परेशान : ट्रेन में सफर कर धनबाद पहुंचने वाले यात्री भी परेशान दिख रहे है. 12 घंटा की दूरी तय करने में ट्रेन को 20 से 22 घंटा लग रहा है. ऐसे में यात्री ट्रेन में बैठे-बैठ थक जा रहे हैं या बोर हो रहे हैं. धनबाद स्टेशन पर गुरुवार दोपहर कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. यात्री उतरने के बाद सीधे बाहर निकल रहे है और लंबी सांस भर रहे है. कुछ यात्रियों को तो खाने पीने तक की दिक्कत हो रही है.
देर से पहुंचने वाली ट्रेनें
धनबाद स्टेशन पर गुरुवार को 12302 डाउन कोलकाता राजधानी 5.30 घंटा, 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटा, 12311 अप हावड़ा दिल्ली कालका मेल 11 घंटा लेट के साथ कल सुबह पहुंचेगी, 12314 डाउन सियालदह राजधानी 4.30 घंटा, 12321 अप मुंबई मेल दो घंटा, 12322 डाउन मुंबई मेल 7 घंटा, 12330 डाउन बंगाल संपर्क क्रांति 2 घंटा, 12816 डाउन नंदनकानन एक्सप्रेस 4 घंटा व 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 3.30 घंटा लेट धनबाद स्टेशन पर पहुंची.
री शिड्यूल ट्रेन, जो देर से पहुंचेगी
12302 डाउन कोलकाता राजधानी 4 घंटा लेट नयी दिल्ली से खुलेगी, 12311 अप कालका एक्सप्रेस कोलकाता से 11 घंटा लेट शुक्रवार को खुलेगी, 12314 डाउन सियालदह राजधानी 3.45 घंटा लेट नयी दिल्ली से खुलेगी, 12322 डाउन कोलकाता मेल 6.30 घंटा लेट शुक्रवार को मुंबई से खुलेगी, 12327 अप पूर्वा मेल कोलकाता से 5.10 घंटा लेटा खुलेगी, 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से 3.15 घंटा लेट खुलेगी, 12816 डाउन निलांचल एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 5 घंटा लेट खुलेगी, 12942 अप पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस आसनसोल से 4.40 घंटा लेट खुलेगी व 12987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस सियालयद से 2.25 घंटा लेट रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें