7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: पालोजोरी, चितरा व सारठ पुलिस ने की छापेमारी, दिघरिया से 10 टायर बरामद

पालोजोरी: थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास पिछले तीन दिनों पूर्व एक ट्रक में लोड हाइवा व जेसीबी के टायर लूट मामले में पालोजोरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पालोजोरी थाना प्रभारी नुनु देव राय, चितरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी व सारठ थाना प्रभारी ने संयुक्त छापेमारी कर लूटे गए 18 […]

पालोजोरी: थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास पिछले तीन दिनों पूर्व एक ट्रक में लोड हाइवा व जेसीबी के टायर लूट मामले में पालोजोरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पालोजोरी थाना प्रभारी नुनु देव राय, चितरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी व सारठ थाना प्रभारी ने संयुक्त छापेमारी कर लूटे गए 18 टायरों में से हाइवा के 10 टायर बरामद कर लिये. ये सभी टायर चितरा थाना क्षेत्र के बनकनाली मौजा अंतर्गत दिघरिया गांव के प्रदीप राय के खलिहान व मुरगी फॉर्म से बरामद किये गये हैं. पुलिस के पहुंचते ही प्रदीप राय मौके पर से फरार हो गया. अभी भी हाइवा के पांच व जेसीबी के तीन टायर को बरामद करना बाकी है.
क्या था मामला
दुमका के महारो बिड़ला टायर शोरूम से स्टॉक ट्रांसफर के तहत टाटा शोरूम ले जाने के क्रम में पालोजोरी थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास बाइक में सवार चार अपराधियो ने चालक को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

मामला सोमवार शाम लगभग की थी. ट्रक चालक कृष्णा यादव के बयान पर पालोजोरी थाना में कांड संख्या 144/15 के तहत मामला दर्ज हुआ था. ट्रक से हाइवा के 15 टायर के साथ जेसीबी के 03 टायर भी लूटे गए थे. घटनास्थल पालोजोरी थाना क्षेत्र रहने के कारण जामताड़ा थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था. मंगलवार को मंगलवार को पालोजोरी में मामला दर्ज किया गया. बुधवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर चितरा थाना क्षेत्र के दिघरीया गांव में छापेमारी कर टायर बरामद किये.
कहते हैं थाना प्रभारी
पालोजोरी थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर लिया जाएगा. पुलिस इस दिशा में लगातार काम कर रही है. साथ ही मामले संलप्ति लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें