13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस में लाभुकों ने किया हंगामा

गावां : प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के लाभुकों का आक्रोश गुरुवार को भड़क गया. लगभग सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में गुरुवार को निर्धारित मात्रा से कम केरोसिन दिये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. कार्डधारी भूषण साव, जयवंती देवी, मीना देवी, जीरवा देवी, विजय यादव, राजेंद्र पंडित, इंद्री देवी, सुभा देवी, […]

गावां : प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के लाभुकों का आक्रोश गुरुवार को भड़क गया. लगभग सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में गुरुवार को निर्धारित मात्रा से कम केरोसिन दिये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

कार्डधारी भूषण साव, जयवंती देवी, मीना देवी, जीरवा देवी, विजय यादव, राजेंद्र पंडित, इंद्री देवी, सुभा देवी, वरती देवी, रूबी देवी व मुगिया देवी आदि का कहना है कि मात्र साढ़े तीन लीटर केरोसिन दिया गया, जबकि कार्ड पर चार लीटर अंकित कर दिया गया. इस संबंध में पिहरा पश्चिमी पंचायत के जगदीशपुर गांव के डीलर छोटू प्रसाद यादव का कहना है

कि इस बार कम आवंटन मिला है. पुराने कार्डधारी भी तेल को लेकर परेशान कर रहे हैं. इसी कारण कम केरोसिन दिया जा रहा है, ताकि सब को केरोसिन मिल जाये.

पिहरा पूर्वी के ग्रामीणों में भी दिखा रोष : पिहरा पूर्वी में ज्योंहि गुरुवार को तेल वितरण शुरू हुआ ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सभी दुकानों में केरोसिन वितरण बंद करवा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि संपन्न लोगों को कार्ड बनवा दिया गया है, जबकि गरीब लोगों को राशन कार्ड से वंचित रखा गया है. मामले की जांच कर जरूरतमंद व गरीब परिवारों को जब तक राशन कार्ड नहीं मिल जाता है, तब तक विरोध जारी रहेगा.
मामले की जांच हो : श्रीराम : झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव व महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि कम केरोसिन का वितरण कर कार्ड पर अधिक चढ़ाया जाना अन्याय है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने एमओ से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
मामले की जांच होगी : एमओ : एमओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि तेल जितना दिया जा रहा है, कार्ड पर वही चढ़ाया जाना चाहिए. यदि डीलर ऐसा कर रहे हैं तो यह गलत है. वे स्थल पर जाकर मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड वितरण का कार्य इस समय चल रहा है. कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें