उजियारपुर : प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन के अभाव में खुद बीमार नजर आ रहा है. कब स्वास्थ्य केंद्र का भवन गिर जाये कहना मुश्किल है . न दवा न चिकित्सक लेकिन नाम छह बेड वाला अस्पताल. सिर्फ एक आयुष चिकित्सक अरविंन्द्र कुमार व दो एएनएम के सहारे केंद्र चल रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों में शिव शंकर सिंह , विनोद सिंह, प्रमोद झा, जामुन झा, हेमन्त कुमार सिंह, राम गोविंन्द सिंह, गौरी प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि वर्ष 1991 में दलसिंहसराय विधान सभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक विजय कुमार चौधरी ने तत्कालीन मुखिया स्व. शिव नारायण झा के पहल पर पंचायत समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था.
स्थानीय लोगों के अनुसार उद्घाटन के समय भवन के अभाव में पंचायत के राजस्व भवन में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित कराया गया. लोगों का कहना है कि भवन बनाने के लिए जमीन पर्याप्त है. चौबीस साल बाद भी उसी जर्जर भवन में केन्द्र चलाये जाने से लोगों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है. नतीजतन दिनोंदिन यह भवन खंडहर बनता गया.