13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था में कोताही नहीं

बिहारशरीफ : जिला प्रशासन के सौजन्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में विशेष समारोह आयोजित कर शांति समिति के 126 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम एवं पुलिस अधीक्षक विवेकानंद द्वारा शांति समिति के सदस्यों को गणेश पूजा, दशहरा, मुहर्रम एवं छठ […]

बिहारशरीफ : जिला प्रशासन के सौजन्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में विशेष समारोह आयोजित कर शांति समिति के 126 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह में जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम एवं पुलिस अधीक्षक विवेकानंद द्वारा शांति समिति के सदस्यों को गणेश पूजा, दशहरा, मुहर्रम एवं छठ पर्व के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था व सौहादपूर्ण माहौल कायम रखने में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया.

इस मौके पर डीएस डाॅ त्याग राजन ने कहा कि नालंदा की धरती से शांति एवं सौहार्द का संदेश पूरी दुनिया में फैला है. धर्म व जाति की विविधताओं के बावजूद यहां के लोग आपसी भाईचारे एवं सद्भाव का मिसाल प्रस्तुत करते रहे हैं.

असामाजिक तत्वों के मंसूबे को नाकामयाब करते हुए इस बार सभी त्योहारों को शांति एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्यों ने काफी अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए वे लोग बधाई के पात्र हैं तथा जिला प्रशासन उनके योगदान के लिए आभारी है.
एसपी विवेकानंद ने कहा कि जन सहयोग के बिना पुलिस व सामान्य प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था कायम रखना संभव नहीं है. इस बार शांति समिति की सक्रियता का परिणाम है कि महत्वपूर्ण त्योहारों के अवसर पर कहीं से भी किसी अप्रिय वारदात नहीं हुई तथा सारे त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गये. पुलिस व सामान्य प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था का संधारण पहली प्राथमिकता है. इसे हर हाल में दुरुस्त रखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि शहर में लोक शांति व सद्भावना पूर्ण माहौल को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी. शांति समिति के सदस्यों में शामिल वार्ड पार्षद व प्रबृद्ध नागरिकों का आहवान करते हुए एसपी ने कहा कि शहर में अमन शांति बरकरार रखने में वे आगे भी अपना सहयोग जारी रखें.
उन्होंने कहा कि अगर कहीं किसी तरह की अप्रिय घटना हो अथवा होने की संभावना हो तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. इस मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी सह डीसीएलआर राकेश गुप्ता, वार्ड पार्षद उमेश सिंह, रंजय कुमार वर्मा, पप्पू यादव, दिलीप कुमार, देवेन्द्र शर्मा, अरुण कुमार सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें