14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों से तुलना करेंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे

दक्षा वैदकर पत्नी ने पति से कहा, चलो न हम लोग शिमला घूम कर आते हैं. पति अपनी पत्नी की हर आदत से वाकिफ था. उसने कहा, एक ही शर्त है. हम शिमला घूमेंगे, वहां फोटो भी खूब क्लिक करेंगे, लेकिन तुम उन फोटो को फेसबुक पर पोस्ट नहीं करोगी. पत्नी उदास हो गयी. वह […]

दक्षा वैदकर
पत्नी ने पति से कहा, चलो न हम लोग शिमला घूम कर आते हैं. पति अपनी पत्नी की हर आदत से वाकिफ था. उसने कहा, एक ही शर्त है. हम शिमला घूमेंगे, वहां फोटो भी खूब क्लिक करेंगे, लेकिन तुम उन फोटो को फेसबुक पर पोस्ट नहीं करोगी. पत्नी उदास हो गयी.
वह बोली, फेसबुक पर नहीं डाल सकती, तो शिमला जाने का क्या फायदा. पति ने वजह पूछी, तो वह बोली, मेरे फ्रेंड सर्कल को कैसे पता चलेगा कि मैं शिमला घूम आयी हूं. बीते दिनों मेरी एक सहेली वहां जा कर आयी है. मैं उसे दिखाना चाहती हूं कि मैं भी जा चुकी हूं.
दोस्तों, आज लोगों के बीच यह कंपीटीशन तेजी से बढ़ रहा है. लोग धूमधाम से शादी करना चाहते हैं, बड़ी पार्टी देना चाहते हैं, ताकि सामनेवाले को दिखा सकें. एक क्लर्क की पत्नी अगर तीन हजार का हार खरीदती है, तो वह सभी के बीच यह बात बार-बार दोहराती है कि मेरे पति ने मुझे तीन हजार का हार गिफ्ट किया है. फिर भले ही उस वक्त दूसरे किसी विषय पर ही बात क्यों न चल रही हो.
अपनी सफलताओं, उपलब्धियों और प्रयासों को ऐसे रूप में प्रस्तुत करना कि वह हमारे जाननेवालों के बीच ईर्ष्या का विषय बने, लोगों की आदत हो गयी है. अगर कोई आपको यह सब सुना कर जलाना चाहता है, तो ध्यान रखें कि आपको सामनेवाले की बातों को केवल मुस्कुराहट के साथ सुनना है और उसके बाद उसे भूल जाना है. उन बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें.
शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल लगेगा, लेकिन इसकी प्रैक्टिस करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो जलन की भावना आपके अंदर सुलगती रहेगी. वह आपको असंतुष्ट रखेगी और आप बिल्कुल ऐसा ही व्यवहार करेंगे, जैसा सामनेवाला चाहता है. आप अपने पति से कहेंगे कि मुझे भी तीन हजार का हार दिलाओ. मुझे भी बाहर घूमने जाना है.
उसका पति उसे कहां-कहां घूमने ले जाता है, हार दिलाता है. एक दिन यह सब सुन-सुन कर आपके पति का गुस्सा फूट पड़ेगा और वो आप पर चिल्लाने लगेंगे. आप दोनों के बीच झगड़ा होगा. घर का माहौल बिगड़ जायेगा और आपकी सहेली की इच्छा पूरी हो जायेगी.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
– जीवन को सहज और सरल बनाने के लिए एक उपाय करें, फेसबुक पर उन लोगों से दूर रहें, जिनकी सफलता, जीवनशैली देख कर जलन होती है.
– सफल होने का प्रयास करें, मेहनत करें, नयी चीजें खरीदें, लेकिन यह सब इसलिए न करें कि दूसरों को दिखा सकें. खुद की खुशी के लिए करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें