नयी दिल्ली: वैश्विक खाद्य व पेय कंपनी पेप्सीको की चेयरपर्सन व सीईओ इंद्रा नूई ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.सूत्रों के अनुसार यह शिष्टाचार भेंट थी. हालांकि पेप्सीको इंडिया के अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.नूई सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए यहां थीं. उन्होंने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल से भी मुलाकात की.उल्लेखनीय है कि भारत पेप्सीको के लिए पांच शीर्ष बाजारों में से एक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.