13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने शक्षिा मंत्री का पुतला फूंका

छात्रों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका फोटो भी है. औराई. स्थानिय लोहिया चौक पर गुरूवार को रामजेवर उच्च विद्यालय के छात्रों ने बैंको में खाता खोलने की अनिवार्यता, बैंकों द्वारा खता खोलने में उदासीनता बरतने, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आइकार्ड जारी करने में अवैध उगाही के विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला […]

छात्रों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका फोटो भी है. औराई. स्थानिय लोहिया चौक पर गुरूवार को रामजेवर उच्च विद्यालय के छात्रों ने बैंको में खाता खोलने की अनिवार्यता, बैंकों द्वारा खता खोलने में उदासीनता बरतने, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आइकार्ड जारी करने में अवैध उगाही के विरोध स्वरूप शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया. पुतला दहन में शामिल प्रवेश लाल यादव, रेजाउल मुस्तफा, मो बाबर, रत्नेश कुमार, सोनु कुमार, बलजित कुमार, सुनिल कुमार, दिलशाद समेत दर्जनों छात्रों का कहना था कि शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान से शिक्षक से लेकर बैंकों बच्चों से खाता खोलने के नाम पर अवैध उगाही के साथ परेशान किया जा रहा है. गैस चूल्हा पर एमडीएम की बीइइओ ने किया उद्घाटन औराई. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भादो में गुरुवार को बीइइओ टू भरत शर्मा ने गैस चूल्हा से अपनी निगरानी में एमडीएम बनवाकर शुभारंभ किया. मौके पर एमडीएम प्रभारी धिरज कुमार, विद्यालय प्रधान अनिल द्विवेदी, शिक्षक प्रभात रंजन समेत ग्रामीण भी मौजूद थे.ठंड बढ़ने से कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ा औराई. बढ़ती ठंड के साथ बच्चों में कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बच्चों में बुखार के साथ अचानक चमकी व पेट खराब की शिकायत मिल रही है. पीएचसी प्रभारी डॉ रामानंद शर्मा ने बताया की अमुमन दो दिनों में ठंड के प्रकोप बढ़ने से प्रत्येक दिन बच्चों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है. उधर निजी चिकित्सक डाॅ तनवीर आलम ने बताया की इस बीमारी की रोक थाम के लिए लोगों को गर्म पानी के प्रयोग के साथ बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उपाय अपनाने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें