20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमवि कथौलिया के खाता संचालन पर रोक हटी

उमवि कथौलिया के खाता संचालन पर रोक हटी चार दिन बाद छात्रें केा मिला मिड डे मिलप्रतिनिधि,मोतीपुरउत्क्रमित मध्य विद्यालय कथौलिया के खाता संचालन पर लगी रोक हटा ली गई है. खाता का संचालन शुरू होने के साथ हीं गुरुवार से विद्यालय में मध्यान भोजन का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. चार दिनों के […]

उमवि कथौलिया के खाता संचालन पर रोक हटी चार दिन बाद छात्रें केा मिला मिड डे मिलप्रतिनिधि,मोतीपुरउत्क्रमित मध्य विद्यालय कथौलिया के खाता संचालन पर लगी रोक हटा ली गई है. खाता का संचालन शुरू होने के साथ हीं गुरुवार से विद्यालय में मध्यान भोजन का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. चार दिनों के बाद विद्यालय के बच्चों को दोपहर का भोजन मुहैया हुआ. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय शंकर झा ने बताया कि जिला एमडीएम प्रभारी असगर अली के निर्देश के आलोक में खाता संचालन पर लगायी गयी रोक हटाते हुए परशुराम प्रसाद को एमडीएम संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि परशुराम प्रसाद तत्काल प्रभाव से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करते रहेंगे. वहीं प्रभार को लेकर चल रहे विवादों का निपटारा भी जल्द हीं कर लिया जाएगा. महांगठबंधन की सरकार किसान विरोधी : व्रजकिशो सिंहप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज के पूर्व विधायक व्रजकिशोर सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों को ऊंचे दर पर खाद व बीज बेचे जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी है. गुरुवार को मोतीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुआई में बनी महागंठबंधन की सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. अब तक किसानों से खरीदने के लिए धान क्रय केन्द्र की शुरूआत नहीं हो सकी. किसान मेहनत से उपजाए गए फसल को बिचौलियों के हाथों औने पौने दाम मे बेचने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से ज्यादा मूल्य पर किसानों को खाद और बीज बेचा जा रहा है और प्रशासन मूक दर्शक बनी हई है. उन्होंने नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार पर किसानों का विरोधी होने और कालाबाजारियों, माफियाओं को प्रश्रय देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कई किसानों ने बाजार से बीज खरीदकर गेहूं की बुआई की थी. वह बीज नकली निकला. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगें. पूर्व विधायक श्री सिंह के साथ प्रखंड भाजपा अध्यक्ष उपेन्द्र पासवान, नंद किशोर निराला, मनोज कुमार वत्स, रंजीत तिवारी, विजय तिवारी सहित अन्य लोग भी थे. मोतीपुर. थाना क्षेत्र के सांढ़ा डंबर गांव से विगत पांच दिनों से मध्यम किसान जगदेव राय का पुत्र दिलीप कुमार रहस्मय ढंग से लापता है. दिलीप कुमार की उम्र 35 वर्ष बतायी जा रही है. इस बाबत जगदेव राय ने अपने पुत्र के अपहरण की आशंका जताते हुए मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मोतीपुर. कथैया थाना पुलिस ने गुरुवार के दिन मुजफ्फरपुर जंकशन से थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को बरामद कर लिया. हलांकि अपहरणकर्ता अर्जुन कुमार राम मौका फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि अपहर्ता अर्जुन कुमार युवती को लेकर दिल्ली जाने की फिराक में था.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. पुलिस शुक्रवार केा बरामद युवती को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें