अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला कैंडिल मार्च संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आश्रम अभियान के तत्वावधान में गुरुवार की शाम कैंडिल मार्च निकाला गया. अभियान की सचिव सिस्टर डॉरोथी फर्नांडिज के नेतृत्व में मार्च जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक गया. इसमें पटना के कौशल नगर, धोबी घाट, मलाही पकड़ी सहित कई इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. डॉरोथी फर्नांडिज ने बताया कि कैंडिल मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि खासकर स्लमों में रहने वाले लोग अपने अधिकार व कर्तव्य नहीं जानते. सरकार को चाहिए कि लोगों को मौलिक अधिकार विज्ञापन कर बताये. कैंडिल मार्च में दिलीप कुमार पटेल, रुकमणि देवी, गोविंद बंसल आदि शामिल रहे. वहीं, कई अन्य संगठनों ने भी मानवाधिकार दिवस मनाया. ह्यूमन राइट्स प्रमोशन एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, कुमुदिनी एडुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट, सोशल जस्टिस एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फाउंडेशन, युवा संघ शिक्षा समिति व राष्ट्रीय सूचनाधिकार संगठन ने मानवाधिकार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये.
BREAKING NEWS
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला कैंडिल मार्च
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला कैंडिल मार्च संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आश्रम अभियान के तत्वावधान में गुरुवार की शाम कैंडिल मार्च निकाला गया. अभियान की सचिव सिस्टर डॉरोथी फर्नांडिज के नेतृत्व में मार्च जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक गया. इसमें पटना के कौशल नगर, धोबी घाट, मलाही पकड़ी सहित कई इलाकों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement