13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला लोक उत्सव की रिहर्सल आज

मिथिला लोक उत्सव की रिहर्सल आज दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 12 व 13 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में इसका भव्य आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीएम बाला मुरूगन डी ने गुरुवार की देर शाम गठित किये गये कोषांगों के काम-काज की विस्तृत समीक्षा की और […]

मिथिला लोक उत्सव की रिहर्सल आज दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 12 व 13 दिसंबर को लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में इसका भव्य आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीएम बाला मुरूगन डी ने गुरुवार की देर शाम गठित किये गये कोषांगों के काम-काज की विस्तृत समीक्षा की और संतोष जताया. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें ताकि यह उत्सव यादगार बन जाये. मिथिला लोक उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल भी कराया जायेगा. इसका आयोजन नेहरू स्टेडियम में 11 दिसंबर को अपराह्न दोबजे से किया जायेगा. इस रिहर्सल में डीएम भी हिस्सा लेंगे. यहां होगा मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन मिथिला लोक उत्सव के दौरान लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए 13 दिसंबर को मिथिला लोक उत्सव के दौरान नेहरू स्टेडियम में प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें दो श्रेणी के छात्र भाग ले सकेंगे. जिसमें 0 से 10 वर्ष, 10 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से उपर के प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन ने कई रजिस्ट्रेशन स्थल चिन्हित किये हैं. इसमें बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय लहेरियासराय, नेहरू स्टेडियम स्थित जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय, राज उच्च विद्यालय, एमआरएम प्लस टू विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, एमएल एकेडमी में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें