13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती घटना को लेकर विधायक से मिले बाजारवासी

बढ़ती घटना को लेकर विधायक से मिले बाजारवासी प्रतिनिधि, रजौनरजौन बाजार में चोरी की बढ़ती घटना के मद्देनजर बाजारवासियों का एक दल गुरुवार को स्थानीय विधायक मनीष कुमार से मिला और घटना से अवगत कराया. मौके पर विधायक श्री कुमार ने बांका के पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर वार्ता की और चोरी की घटना पर […]

बढ़ती घटना को लेकर विधायक से मिले बाजारवासी प्रतिनिधि, रजौनरजौन बाजार में चोरी की बढ़ती घटना के मद्देनजर बाजारवासियों का एक दल गुरुवार को स्थानीय विधायक मनीष कुमार से मिला और घटना से अवगत कराया. मौके पर विधायक श्री कुमार ने बांका के पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर वार्ता की और चोरी की घटना पर नकेल कसने सहित बाजार में रात्रि गश्ती कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा. पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करा लेने का भरोसा दिलाया. पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने की बात कही. वहीं विधायक श्री कुमार से मुखिया घनश्याम सिंह, सिकंदर यादव, ओंकार सिंह भारती, सरपंच प्रदीप सिंह, सुभाष राव आदि ने मिलकर चोरी की घटना रोकने के लिए बातचीत की. मालूम हो कि बीते शनिवार की रात्रि प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित न्यू मार्केट के परमार्थ डिजिटल स्टूडियो व एस के डिजिटल स्टूडियो के अलावा बाजार स्थित गौरव वस्त्रालय में अज्ञात चोरों ने सारा समान नगदी सहित वस्त्र आदि चुरा लिये थे. चोरी की घटना में वृद्धि हो जाने से बाजार वासी सहित क्षेत्र वासी अपने-अपने घरों में रतजगा करने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें