7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????// ?? ?????? ???? ???????? ?? ??? ??? ??? ? ?????????

कैम्पस// हर नागरिक अपने अधिकारों के लिए बने सजग व संवेदनशील संवाददाता, दुमकाराष्ट्रीय सेवा योजना की एसकेएम विवि इकाई द्वारा स्नातकोत्तर केंद्र में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अवसर पर आरडी बाजला कॉलेज देवघर की प्राचार्य डॉ नीरजा दूबे ने कहा कि मानवाधिकार का आशय उस न्यूनत्तम स्वतंत्रता व अधिकार से है, […]

कैम्पस// हर नागरिक अपने अधिकारों के लिए बने सजग व संवेदनशील संवाददाता, दुमकाराष्ट्रीय सेवा योजना की एसकेएम विवि इकाई द्वारा स्नातकोत्तर केंद्र में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अवसर पर आरडी बाजला कॉलेज देवघर की प्राचार्य डॉ नीरजा दूबे ने कहा कि मानवाधिकार का आशय उस न्यूनत्तम स्वतंत्रता व अधिकार से है, जो हर एक व्यक्ति को मिलनी चाहिए, क्योंकि वह मनुष्य है. मानवाधिकार मानव की गरिमा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने इस बार पर भी जोर दिया कि हमें अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्त्तव्य की भी बात करनी चाहिए.एसपी लॉ कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा ने कहा कि हर नागरिक को अपने अधिकार के लिए संवेदनशील बनने की जरुरत है. मानव जीवन के लिए जो जरुरी चीजे हैं. कम से कम उसे अवश्य मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आधुनिक काल में मानवाधिकार की मान्यता मनुष्य के मूलभूत अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा से है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजय शुक्ल ने भी अपने विचारों को रखा. आयोजन में डॉ शंकर पंजियारा, मो मतीर्उर रहमान, साधन मंडल, खुशबू कुमारी, सुमन कुमारी, मंगल हेंब्रम, पुरुषोत्तम कुमार पंडित, दासो कुमार आदि मौजूद थे…………फोटो10 दुमका 06संगोष्ठी में भाग लेती राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रयें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें