13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने केंद्र के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

कांग्रेसियों ने केंद्र के खिलाफ निकाला विरोध मार्चसंवाददाता,पटनाकांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार के दुर्भावनापूर्ण व्यवहार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. कारिगल चौक से सेंट जेवियर तक निकाले गये विरोध मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. कांग्रेस नेता काली पट्टी बांधे व हाथ में तख्ती लिये पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी नारा […]

कांग्रेसियों ने केंद्र के खिलाफ निकाला विरोध मार्चसंवाददाता,पटनाकांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार के दुर्भावनापूर्ण व्यवहार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. कारिगल चौक से सेंट जेवियर तक निकाले गये विरोध मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. कांग्रेस नेता काली पट्टी बांधे व हाथ में तख्ती लिये पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी नारा लगाये. प्रदेश प्रवक्ता डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस के सर्वमान्य नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी को षडयंत्र के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. नेशनल हेराल्ड मामले का गलत ढंग से प्रचार हो रहा है. इसके खिलाफ बिहार कांग्रेस आंदोलन करेगी. विरोध मार्च में पूर्व मंत्री विजय शंकर मिश्र, विधायक अफाक आलम, भावना झा, शकील अहमद खां, राजेश राम, बंटी चौधरी, आनंद शंकर, अबेदुर रहमान, विधान पार्षद राजेश राम, पार्टी नेता अंबुज किशोर झा, प्रेमचंद मिश्रा, हरखु झा, एचकेवर्मा, विनोद सिंह यादव, उदय शर्मा, शरबत जहां फातमा, सुधा मिश्रा, जयंती झा सहित कई नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें