25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 लीड) 12 कांडों का वांछित है अमन

3 लीड) 12 कांडों का वांछित है अमन झाजेएमपी व टीपीसी व सुशील श्रीवास्तव गिरोह में था सक्रिय पुलिस के लिए बड़ी सफलता : एसपीफोटो फाइल 10आर-सी- पकड़े गये दोनो उग्रवादियों के साथ पुलिस अधिकारी, 10आर-डी-पकड़े गये हथियार, रुपये व मोबाइल.रामगढ़. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू-रांची मार्ग से नौ दिसंबर को अपराध […]

3 लीड) 12 कांडों का वांछित है अमन झाजेएमपी व टीपीसी व सुशील श्रीवास्तव गिरोह में था सक्रिय पुलिस के लिए बड़ी सफलता : एसपीफोटो फाइल 10आर-सी- पकड़े गये दोनो उग्रवादियों के साथ पुलिस अधिकारी, 10आर-डी-पकड़े गये हथियार, रुपये व मोबाइल.रामगढ़. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू-रांची मार्ग से नौ दिसंबर को अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गये अपराधियों में बुढ़मू (रांची) निवासी अमन साहू व बाबूलाल तुरी शामिल हैं. चंदवा (जिला लातेहार) निवासी बाबूलाल तुरी उर्फ शंकर जी, उर्फ प्रभात जी झारखंड जनमुक्ति परिषद का जोनल कमांडर था. अमन साहू झाजेएमपी, टीपीसी व सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करता था. उक्त बातें एसपी डॉ एम तमिलवाणन ने गुरुवार को रामगढ़ थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि अमन साहू की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. वह रामगढ़ में आठ कांडों का वांटेड अपराधी है. धनबाद के चार कांड में भी उसकी तलाश थी. पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैला कर लेवी वसूलना था उद्देश्यपिछले कई माह से पतरातू थाना क्षेत्र में उग्रवादियों के नाम पर दहशत फैला कर लेवी वसूलने की नीयत से अपराधियों ने गोली-बारी की घटनाअों को अंजाम दिया था. इस पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यालय डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने एक स्कॉर्पियों, नाइन एमएम की दो पिस्टल व कारतूस के साथ दोनों को पकड़ा. 15 वर्ष की उम्र में जेल गया था अमन : 15 वर्ष की उम्र में अमन साहू आठ माह तक जेल में रहा था. 2010 में उसका धनबाद के सूरज सिंह से संपर्क हुआ. इसके बाद वह सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करने लगा. श्रीवास्तव के मरने के बाद वह पतरातू में कैंप कर गया. पुलिस की दबिश से बचने के लिए वह जंगल चले गया. टीपीसी से उसका अच्छा संबंध था. लेवी के लिए उसने जेजेएमपी के लिए काम शुरू किया. वह जेएमएमपी के जोनल कमांडर प्रभात जी के नाम से लेवी के लिए फोन करने लगा. पुलिस से बचने के लिए अमन प्रत्येक माह सीम बदलता था.गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक कांड : गिरफ्तार अपराधी अमन पर पतरातू में बर्नपुर सीमेंट फैक्टरी में लेवी के लिए गोली-बारी करने, ओसाम दूध फैक्टरी में गोली-बारी करने, लेवी के लिए आने पर पुलिस को देख कर भाग जाने, पीएलआर कंपनी के बेस कैंप पर बमबारी करने, बासल थाना में बलकुदरा आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों पर गोली-बारी करने व माही होटल में रंगदारी लेने जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज है. बरामद सामान व पिस्टल : पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से बिना नंबर की एक स्कॉर्पियों, दो नाइन एमएम की पिस्टल, 17 पीस मोबाइल सेट, जाली वोटर आइडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नकद 50,500 रुपये, एटीएम/ डेविट कार्ड छह पीस, झारखंड जन मुक्ति परिषद के लेटर पैड व रसीद व पासबुक बरामद किये हैं. टीपीसी के लिए शहर से लाता था सामान : अमन उग्रवादी संगठन टीपीसी के लिए शहर से सामान लाकर पहुंचाने का काम करता था. इस काम में एरिया कमांडर राजन उसका साथ देता था. टीपीसी उसे हथियार उपलब्ध कराता था. लेवी के लिए प्रभात जी के नाम से वह फोन करता था. लेवी लेने की नीयत से पतरातू क्षेत्र में कई बार गोलीबारी की गयी. प्रेसवार्ता में एसपी के अलावा, डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र कुमार चौधरी, एसडीपीओ दीपक कुमार व पतरातू, बासल, भदानीनगर एवं मांडू थाना प्रभारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें