विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें : डॉ ब्रह्मदेवमैडम माला इंस्टीट्यूट में वर्कशॉप आयोजित 10हैज44 में- विद्यार्थियों को संबोधित करते बी तिवारी10हैज45 में- उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक. हजारीबाग. मैडम माला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कनहरी रोड हजारीबाग में गुरुवार को वर्कशॉप आयोजित हुआ. केबी महिला कॉलेज वाणिज्य विभाग के डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. एक-एक सीढ़ी चढ़ते हुए सफलता की ओर बढ़े. उन्होंने जेआरडी टाटा का उदाहरण विस्तार से देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि नाकारात्मक चीजों को साकारात्मक स्वरूप देकर सफलता हासिल किया जा सकता है. सभी विद्यार्थी नाकारात्मक को साकारात्मक में बदलने का प्रयास करें. मैडम माला की निदेशक दीप माला ने कहा कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी स्वावलंबी बनें. संस्थान का यह उद्देश्य है. विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटके नहीं. मनोज कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी यहां कोर्स कर महानगरों में रोजगार पा रहे हैं. इस संस्थान से पढ़ कर विद्यार्थी फाइव स्टार होटलों में नौकरी पा रहे हैं. इन विद्यार्थियों से भी प्रेरणा लेने की जरूरत है. शिक्षक शैलेश, सतीश, रीतेश कुमार, परवेज और शशि ने भी विचार रखे.
Advertisement
वद्यिार्थी अपना लक्ष्य नर्धिारित करें : डॉ ब्रह्मदेव
विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें : डॉ ब्रह्मदेवमैडम माला इंस्टीट्यूट में वर्कशॉप आयोजित 10हैज44 में- विद्यार्थियों को संबोधित करते बी तिवारी10हैज45 में- उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक. हजारीबाग. मैडम माला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कनहरी रोड हजारीबाग में गुरुवार को वर्कशॉप आयोजित हुआ. केबी महिला कॉलेज वाणिज्य विभाग के डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement