11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो इंट्री माफिया के भिंड़त में कभी भी हो सकता है खूनी खेल

दो इंट्री माफिया के भिंड़त में कभी भी हो सकता है खूनी खेल-रसूखदार इंट्री माफिया के सामने बौना साबित हो रही पुलिस -तत्कालीन डीएम अनिमेष पराशर ने इंट्री के खेल में शामिल पूर्व डीसीएलआर सह प्रभारी डीटीओ को तत्काल डीटीओ के प्रभार से किया था मुक्त-इंट्री गिरोह में शामिल मोबाइल दारोगा को तत्कालीन डीएम ने […]

दो इंट्री माफिया के भिंड़त में कभी भी हो सकता है खूनी खेल-रसूखदार इंट्री माफिया के सामने बौना साबित हो रही पुलिस -तत्कालीन डीएम अनिमेष पराशर ने इंट्री के खेल में शामिल पूर्व डीसीएलआर सह प्रभारी डीटीओ को तत्काल डीटीओ के प्रभार से किया था मुक्त-इंट्री गिरोह में शामिल मोबाइल दारोगा को तत्कालीन डीएम ने रंगेहाथ पकड़ न्यायिक हिरासत में भेजा जेल-किशनगंज के मुख्य मार्गों पर लगाये गये थे सीसीटीवी कैमरा -वाहनों से जबरन पैसा वसूलने के मामले में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष रहमान अंसारी को एसपी ने किया था निलंबित प्रतिनिधि, किशनगंजएनएच 31 और एनएच 327 ई के रास्ते पश्चिम बंगाल से बालू-गिट्टी, बेडमिसाली, असम से कोयला और किशनगंज होकर पाकुड़ चिप्स, खाद्य पदार्थ, सीमेंट लदे टंकी ओवर लोडेड ट्रकों का परिचालन बेरोक टोक जारी है. पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कागजात में कमी एवं ओवर लोडेड ट्रकों व डंफरों के परिचालन पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. बताते चलें कि सीमेंट टेंकर वर्षों से एक ही व्यक्ति तथा कथित एक टीवी चैनल का पत्रकारिता का रौब दिखा कर पुलिस व परिवहन विभाग को किशनगंज होकर सिलीगुड़ी और असम भेजा जाता था. लेकिन वाहन मालिक को तथा कथित पत्रकार द्वारा अधिक धन लक्ष्मी की मांग करने पर दूसरे गिरोह को इंट्री का जिम्मा सौंप दिया. महीने में लाखों का कमाई हाथ से जाता देख तथा आज फरिंगगोला के समीप उक्त गाड़ी को रोक दिया और उसे प्रशासन के हवाले कर दिया. यहां बता दें कि उक्त कंपनी की 60 से अधिक सीमेंट टेंकर किशनगंज शहर के बीचों एनएच 31 होकर फर्राटा मारते हुए आता जाता था. लेकिन प्रशासन के आलाधिकारी उक्त कंपनी के टेंकरों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. लेकिन आज इस कंपनी के टेंकरों को दूसरे इंट्री माफिया द्वारा पार कराते हुए प्रशासन के कान खड़े हो गये. ऐसे में पूर्व के इंट्री माफिया धन लक्ष्मी की बारिश कर अपने पक्ष में कर रखा था. तत्कालीन डीएम ने इंट्री माफिया पर कसा था नकेलहालांकि इसकी भनक तत्कालीन जिलाधिकारी अनिमेष पराशर को लगते ही जिला मुख्यालय के प्रमुख सड़कों पर बैरियर लगाकर इंट्री माफिया व ओवर लोडेड वाहनों की धरपकड़ तेज कर दी थी, जिससे इंट्री माफिया और उनसे सांठ-गांठ करने वाले भ्रष्ट पदाधिकारियों में हंड़कंप मच गया था. इसी क्रम में तत्कालीन जिलाधिकारी श्री पराशर ने तत्कालीन डीसीएलआर सह प्रभारी डीटीओ को डीटीओ के प्रभार से तत्काल मुक्त कर दिया था. इतना नहीं इंट्री के खेल में शामिल मोबाइल दारोगा को ट्रक चालकों से बहाुदरगंज एनएच 327 ई पर अवैध वसूली करते खुद तत्कालीन डीएम पकड़ा था और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया था. इसके साथ डीएम श्री पराशर ने सभी मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गए. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंट्री का मामला अबतक जारी है. थानाध्यक्ष के सह पर होती इंट्री का खेलवहीं 26 नवंबर को डीएम के जनता दरबार में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष रहमान अंसारी पर उनके ही थाने के चौकीदारों ने जिला पदाधिकारी से कहा कि थानाध्यक्ष के सह पर होती है इंट्री का खेल. चौकीदरों ने यह भी कहा कि थानाध्यक्ष खुलेआम कहते है नाजिर हुसैन (इंट्री माफिया) मेरा खास में से एक है एवं इसके खिलाफ कुछ बोले तो निलंबित करके जेल भेज दूंगा. चौकीदारों द्वारा इंट्री के परत दर परत खोले राज से जिलाधिकारी सन्न रह गये. डीएम से पराशर ने चौकीदारों को आश्वस्त किया था कि हम कठोर कार्रवाई करेंगे एवं इस मामले सरकार को भी लिखेंगे. जिलाधिकारी श्री पराशर ने मामले को गंभीरता को लेते हुए एडीएम रामजी साह को जांच का आदेश दे दिया. हालांकि इस दौरान डीएम श्री पराशर का दबादला हो गया. उधर आनन फानन में एसपी ने एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें