फर्जी चिकित्सकों के कार्य पर रोक लगाने की मांग
राघोपुर : आयुर्योग रिसर्च फाउंडेशन सिमराही के चिकित्सक डाॅ राजेंद्र मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री को ईमेल भेज कर फर्जी चिकित्सकों पर अंकुश लगाने की मांग की है. श्री मिश्र ने बताया है कि सामान्य शिक्षा नहीं रखने वाले लोग भी डॉक्टर का बोर्ड लगा कर धड़ल्ले से इलाज कर मरीज का शोषण करते हैं.
इससे योग्य चिकित्सक की छवि खराब हो रही है. उन्होंने सुपौल शहर में आठवीं पास व्यक्ति द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ के नाम पर चिकित्सा का कार्य करने की चर्चा करते हुए कहा है कि जब जिला मुख्यालय का यह हाल है
तो ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति पर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से सूबे के सभी फर्जी चिकित्सकों की जांच कर उनके चिकित्सा कार्य पर रोक लगाये जाने की मांग की है.